चित्तौडगढ डेयरी 150 एमसी एवं 85 नई बीएसी स्थापित करेगा
चित्तौडगढ चित्तौडगढ-प्रतापगढ दुग्ध उत्पादक संघ की आम सभा 30 सितम्बर को सुबह 11 बजे यहां संघ परिसर में होगी, डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने बताया कि इसमें 743 अध्यक्षों एवं समितियों को बुलाया गया है, उन्होंने बताया कि नए प्रोजेक्ट के तहत चित्तौडगढ डेयरी 150 एमसी एवं 85 नई बीएसी स्थापित करेगा,
चित्तौडगढ-प्रतापगढ दुग्ध उत्पादक संघ की आम सभा 30 को
चित्तौडगढ चित्तौडगढ-प्रतापगढ दुग्ध उत्पादक संघ की आम सभा 30 सितम्बर को सुबह 11 बजे यहां संघ परिसर में होगी, डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने बताया कि इसमें 743 अध्यक्षों एवं समितियों को बुलाया गया है, उन्होंने बताया कि नए प्रोजेक्ट के तहत चित्तौडगढ डेयरी 150 एमसी एवं 85 नई बीएसी स्थापित करेगा, उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में सेसब प्रोग्रेसिव डेयरी संघ चित्तौडगढ डेयरी है संघ ने 212 प्रतिशत ग्रोथ की है, इस वर्ष 147 करोड का टर्न ओवर हुआ है, चित्तौडगढ संघ ने किसानों को अच्छी दर दी है और किसानों को हर तरह से चित्तौडगढ डेयरी साथ में है बेटी के जन्म पर 11 हजार की एफडी और अचानक मृत्यु होने पर 40 हजार का प्रावधान किया गया, आमसभा में सहकारित मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जोडावत आदि मौजूद रहेंगे
केवल पांच लोगों का स्टाफ
जगपुरा ने बताया कि डेयरी में संघ का स्थाई स्टाफ पांच लोगों का है बाकी सब संविदा पर है, इसके बाद भी लगातार डेयरी के कामकाज को बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है स्टाफ की कमी के लिए गत बोर्ड जिम्मेदार है उनसे जब सरकार ने प्रस्ताव मांगे तो उन्होंने भर्ती के लिए प्रस्ताव नहीं भेजे,
विजन 2030 पर भी होगी चर्चा
जगपुरा ने बताया कि आमसभा के बाद किसानों से राजस्थान विजन 2030 पर भी चर्चा होगी और डेयरी समूहों को किस तरह से आगे ले जाया जाए इस पर भी विचार होगा
What's Your Reaction?