चित्तौडगढ़़ - नीमच सेक्शन दोहरीकरण सेक्शन की शुरूआत 2 को पीएम मोदी करेंगे
चित्तौडगढ़़. चित्तौडगढ़ से नीचम रेल लाइन के दोहरीकरण मार्ग की शुरूआत 2 अक्टूबर से होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांवलियाजी में इस रेललाइन की शुरूआत करेंगे।
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक नीमच से करेंगे दौरे की शुरुआत
चित्तौडगढ़़. चित्तौडगढ़ से नीचम रेल लाइन के दोहरीकरण मार्ग की शुरूआत 2 अक्टूबर से होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांवलियाजी में इस रेललाइन की शुरूआत करेंगे।
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र 1 अक्टूबर को नीमच में आएंगे। वे यहां सुबह 9 बजे आकर विंडो से चित्तौडगढ़ तक के 56 किमी लंबे रेल मार्ग का निरीक्षण करेंगे। 2 अक्टूबर तक महाप्रबंधक चित्तौडगढ़ में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीमच से चित्तौडगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण मार्ग की शुरूआत करेंगे। मुख्य आयोजन चित्तौडगढ़ में होगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी सांवलियाजी में होने वाले आयोजन के दौरान नीमच - चित्तौडगढ़ दोहरीकरण रेल लाइन की शुरूआत करेंगे। दोहरीकरण कार्य में किए गए विद्युतकरण करण कार्य भी शामिल है। इसकी तैयारियों के लिए ही महाप्रबंधक मिश्र 1 अक्टूबर को सुबह 9 बजे नीमच आएंगे व 9.15 बजे से उनका निरीक्षण विशेष सेलून से शुरू होगा।
चल रहा यहां काम
चित्तौडगढ़ से नीमच तक रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य को पूरा करने के बाद अब रेलवे नीमच से रतलाम तक दोहरीकरण कार्य को कर रही है। फिलहाल अलग-अलग गति की यात्री ट्रेन नीमच से चित्तौडगढ़ तक के सेक्शन की यात्रा के डेढ़ से ढ़ाई घंटे लेती है। दोहरीकरण कार्य की शुरूआत होने के बाद कम समय में यात्री नीमच से आना - जाना कर सकेंगे।
What's Your Reaction?