बिजली कटौती के मुद्दे पर जाडावत में मुख्यमंत्री को घेरा
Chief Minister surrounded in Jadawat on power cut issue
बिजली कटौती के मुद्दे् पर जाडावत ने मुख्यमंत्री शर्मा को घेरा
चित्तौड़गढ़ राजस्थान में हो रही बिजली कटौती को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा बिजली सुधार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित करते ही राजस्थान में बिजली कटौती और बढ़ गई चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती बिजली कटौती को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की चित्तौड़गढ़ की शान और स्वाभिमान कहा गया जहा प्रचंड गर्मी लू आने वाले नोतपा से आमजन परेशान है महज बिजली कर्मचारियों को हड़काने से काम नही चलेगा आप जब सरकार में शामिल हो गए तो जनता के हित में बिजली अव्यवस्था को दुरस्त करने के लिए क्या कदम उठाए गए शान और स्वाभिमान चुनाव जीतने तक ही था या आमजन को हो रही परेशानियों को दूर करने में सार्थक प्रयास करते। ऐसी भीषण गर्मी में बिजली कटौती से दिन-रात परेशान हो रहे लोग ग्रामीण क्षेत्र अघोषित कटोती से हालात बद से बदतर हो रहे हैं.बिजली व्यवस्था को लेकर हर तरफ नागरिकों का गुस्सा बढ़ने लगा है। पिछले दो माह से खराब बिजली आपूर्ति का खामियाजा आम ग्रामवासी भुगत रहे है सरकार एक मुख्यमंत्री नही चलाकर एक नौकरशाह चला रहे है बिजली कटौती में सरकार का प्रबंधन फेल है इसमें अधिकारियों का कोई दोष नही है वर्तमान में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है खासतौर पर मवेशियों के लिए उचित पानी के उचित प्रबंधन नही है जिसकी व्यवस्था करवाना नितांत आवश्यक है।
What's Your Reaction?