चन्द्रभान सिंह ने शर्मा के राजस्थान के नये मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता जाहिर की
Chandrabhan Singh expressed happiness over Sharma becoming the new Chief Minister of Rajasthan
चित्तौडगढ 12 दिसम्बर। चित्तौडगढ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने भजन लाल शर्मा के राजस्थान के नये मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता जाहिर की।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भेंट कर उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान की जनता की उम्मिदों पर खरा उतरेगें एवं राजस्थान को विकास की नई उच्चाईयों पर ले जायेगें।
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचन्द बैरवा के मनोनयन पर भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचन्द बैरवा के नियुक्ति पर चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, उपभोक्ता भण्डार के चेयरमेन सुरेश झंवर, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमेन पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़, नगर परिषद के पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा व उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवरंिसह खरड़ी बावड़ी, दिनेश शर्मा, पवन आचार्य, रतनलाल डांगी, रोहिताश्व जाट, पूर्व नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम शर्मा, पप्सा टांक, भोलाराम प्रजापत आदि ने भी प्रसन्नता जाहिर की।
What's Your Reaction?