पटवारी व दलाल के विरूद्ध ए.सी.बी कोर्ट भीलवाडा में चालान पेश
आरोपी भैरूसिंह पटवारी, पटवारी हल्का गांगीथला तहसील जहाजपुर जिला भीलवाडा व महेन्द्र कुमार (प्राईवेट दलाल) के विरूद्ध ए. सी. बी कोर्ट भीलवाडा में चालान पेश

कोटा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने करीब पौने दो साल पुराने रिश्वत लेने के एक मामले में भीलवाडा जिले के जहाजपुर तहसील के एक पटवारी व दलाल के खिलाफ एसबी कोर्ट भीलवाडा में चालान पेश किया है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि 23.02.2022 को परिवादी नेमराज मीणा निवासी भटखेडी तहसील जहाजपुर तहसील जहाजपुर जिला भीलवाडा ने एसीबी चौकी बून्दी पर एक हस्तलिखित प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि मैं व मेरा दोस्त जितेन्द्र कुमार मीणा दोनों ट्रेक्टर ट्रोली रखते है तथा खेती काश्त, रेत / बजरी, पत्थर परिवहन का कार्य करते है। दिनांक 19.02.2022 की रात्री को साढ़े ग्यारह बजे करीब मेरे व मेरे दोस्त जितेन्द्र मीणा के बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रोलियों को एसडीएम साहब ने प्राईवेट गाडी से गांगीथला तेजाजी के पास आकर हमारे दोनों ट्रेक्टर ट्रोली को रूकवा लिया तथा जब्त करने की धमकी दी। उसके कुछ समय बाद महेन्द्र कुमार मीणा दलाल वहां आया तथा हमसे कहा कि मुझे पटवारी भैरूसिंह ने भेजा है। पटवारी की एसडीएम से बात हो गई है। पटवारी ने ट्रेक्टर ट्रोली को छोड़ने की एवज में प्रति ट्रेक्टर ट्रोली 50-50 हजार रूपये कुल एक लाख रूपये की मांग की है। हमारे द्वारा रूपये देने के आश्वासन पर एसडीएम ने मौके पर ही हमारे दोनों ट्रेक्टर ट्रोली को छोड दिया। जिसमें से एक ट्रेक्टर ट्रोली को स्वयं दलाल महेन्द्र कुमार मीणा गांव छोड कर आया था। उसके बाद पटवारी भैरूसिंह व दलाल महेन्द्र कुमार मीणा दोनों मेरे व मेरे दोस्त जितेन्द्र मीणा से एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे है एवं रिश्वत नहीं देने पर भविष्य में हमारे ट्रेक्टर ट्रोली नहीं चलने की धमकी दे रहे है। मैं व मेरा दोस्त जितेन्द्र मीणा इन लोगों को एक लाख रूपये रिश्वत के नहीं देना चाहते है, बल्कि इनको रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकडवाना चाहते है मेरे व मेरे दोस्त जितेन्द्र कुमार मीणा की एसडीएम , पटवारी भैरूसिंह व महेन्द्र कुमार मीणा से कोई आपसी रंजिश नहीं है तथा कोई उधार का लेन देन भी बकाया नहीं है।" उक्त शिकायत पर दिनांक 23.02.2022 को रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया। जिसमें आरोपी श्री भैरूसिंह पटवारी व महेन्द्र कुमार मीणा दलाल ने परिवादी नेमराज मीणा से ट्रेक्टर ट्रोली छोड़ने की एवज में 50000 रूपये रिश्वत की मांग की। दिनांक 24.02.2022 को एसीबी चौकी बून्दी द्वारा ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया। दौराने ट्रेप कार्यवाही दलाल महेन्द्र कुमार मीणा को परिवादी नेमराज से 25000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा गया तथा मौके से रिश्वत राशि बरामद की गई। आरोपी भैरूसिंह पटवारी व आरोपी दलाल महेन्द्र कुमार मीणा को मौके पर गिरफ्तार किया गया। कल्याणमल मीना उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कोटा रेंज कोटा के मार्गदर्शन तथा अधोहस्ताक्षरकर्ता के पर्यवेक्षण में ताराचन्द पुलिस निरीक्षक एसीबी कोटा द्वारा प्रकरण का अनुसंधान पूर्ण किया गया। आरोपी भैरूसिंह पटवारी के विरूद्ध जिला कलेक्टर भीलवाडा द्वारा जारीशुदा अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की गई। आरोपी भैरूसिंह पटवारी व दलाल महेन्द्र कुमार मीणा के विरूद्ध चालान, न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भीलवाड़ा में पेश किया गया।
What's Your Reaction?






