गौ माता की पूजा अर्चना एवं हरा चारा व बिस्किट गुड खिलाकर मनाया सभापति शर्मा का जन्मदिन
चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा का जन्मदिन गोपाल गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना एवं हरा चारा व बिस्किट गुड खिलाकर मनाया गया

चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा का जन्मदिन गोपाल गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना एवं हरा चारा व बिस्किट गुड खिलाकर मनाया गया जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि शहर के प्रथम नागरिक नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा का जन्मदिन गौ माता की पूजा अर्चना कर एवं गौशाला में सफाई कार्य करते हुए पूर्व जिला संगठन महासचिव करण सिंह सांखला की उपस्थिति में जन्मदिन मनाया गया एवं लंबी उम्र की कामना की गई इस दौरान सभापति शर्मा ने कहा कि हमारा पहला ध्यय है कि शहर स्वच्छ रहे एवं देश व प्रदेश के सभी आमजन कुशल रहे एवं देश तरक्की करें व उन्नति कर आगे बढ़े गौ सेवा में वरिष्ठ पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल विजय चौहान जिला सचिव कन्हैयालाल माली अशोक वैष्णव देवराज साहू पंचायत राज कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय राजकुमार सिंह बाबरमल मीणा पंडित कन्यालाल तेजपाल भोई नुसरत खान रतन सिंह राठौड विनय जायसवाल धर्मेंद्र भोई पूर्व उप सरपंच रोशन अली गोपाल जटिया जुगल शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?






