अखिल भारतीय जैन सोश्यल श्वेताम्बर ग्रुप फ़ेडरेशन के स्थापना दिवस मनाया
चित्तोड़गढ़ अखिल भारतीय जैन सोश्यल श्वेताम्बर ग्रुप फ़ेडरेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे पद्मिनी ग्रुप चित्तोड़गढ़ के द्वारा गाँधी नगर गौ शाला मे गायों को हरा चारा एवं ताज़ा फल एवं सब्जियाँ खिलाई गई
चित्तोड़गढ़ अखिल भारतीय जैन सोश्यल श्वेताम्बर ग्रुप फ़ेडरेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे पद्मिनी ग्रुप चित्तोड़गढ़ के द्वारा गाँधी नगर गौ शाला मे गायों को हरा चारा एवं ताज़ा फल एवं सब्जियाँ खिलाई गई एवं गौ शाला मे ही पक्षियों के लिये परिंडे लगाए और ग्रुप की सभी बहनों को परिंडे वितरित कर पक्षियों के लिए पानी की जहाँ भी आवश्यकता है वहाँ परिंडे लगाने का निवेदन किया गया।
जीव दया के इस पावन कार्य में अध्यक्ष पदमा पगारिया, चेयरपर्सन सीमा छाजेड, महामंत्री रंजना घडोलिया,उपाध्यक्ष रेखा नाहर एवं वंदना अलावत, कोषाध्यक्ष रेखा हिंगड़ के साथ ग्रुप की निशा सिंघवी,दीपिका जैन, सुनिता सुराणा, चन्दनबाला सहलोत, सुनिता पोखरना आदि ने उपस्थित रह कर सेवा कार्य मे सहयोग दिया और सेवा भाव से सभी सब्जियाँ और फलो को अच्छे से सुधार कर फिर गायों को खिलाया ।
What's Your Reaction?