जेल में बंदियों के साथ मनाया जन्मदिन
बेगूं कोई अपने जन्मदिन पर भोज करता है तो कोई र्पाअी करता है लेकिन बेगूं के एक परिवार ने अपने पुत्र का अन्मदिन अनोखे ढंग से मनाकर समाज को एक नया संदेश दिया है

बेगूं कोई अपने जन्मदिन पर भोज करता है तो कोई र्पाअी करता है लेकिन बेगूं के एक परिवार ने अपने पुत्र का अन्मदिन अनोखे ढंग से मनाकर समाज को एक नया संदेश दिया है अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली रजिस्टर्ड राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश महाराज के आशीर्वाद से बालचंद प्रमिला सुराणा की तरफ से उनके पुत्र पीयूष सुराणा के जन्मदिन के उपलक्ष में जेल में 79 बंदियो को मिठाई खिलाई एवं राखी बांधी इस मौके पर लेज के सभी बंदी बहुत खुश लग रहे थे बहनों ने राखी बांधकर कैदियों के लिए जेल से जल्दी रिहा होने की प्रार्थना की कैदियों को बुराई का काम छोड़कर अच्छे काम के लिए कैलाश धाकड़ ने मार्गदर्शन दिया और जेल में राखी के उपलक्ष में बहनों ने कैरम बोर्ड व सांप सीढ़ी गेम देने की घोषणा की जेलर किशन लाल दीावन राकेश लक्ष्मण बंसीलाल कोमल आचलिया लोकेश भटेवरा सरोज कावड़िया ललिता चौरडिया इंदिरा तंबोली आदि सभी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






