चुनाव के लिए इधर-उधर होने लगी नकदी, 26 लाख बरामद, तीन गिरफतार, बाइक एवं कार जप्त
चित्तौडगढ राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नकदी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का क्रम शुरू हो गया है लेकिन पुलिस ने इन हवाला कारोबारियों पर नकेल कस दी है, पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान करीब सवा छब्बीस लाख की नकदी बरामद कर तीन लोगों को गिरफतार कर एक कार एवं बाइक भी जप्त की है, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जब्त राशि के सम्बंध में सूचना आयकर विभाग व जीएसटी विभाग को दी गई है।
चित्तौडगढ राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नकदी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का क्रम शुरू हो गया है लेकिन पुलिस ने इन हवाला कारोबारियों पर नकेल कस दी है, पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान करीब सवा छब्बीस लाख की नकदी बरामद कर तीन लोगों को गिरफतार कर एक कार एवं बाइक भी जप्त की है, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जब्त राशि के सम्बंध में सूचना आयकर विभाग व जीएसटी विभाग को दी गई है।
कार में सवार भीलवाडा के दो लोगो से 24 लाख जब्त
चित्तौड़गढ़ विधानसभा के चुनाव हेतु नाकाबन्दी एवं चैकिंग के दौरान दो लोंगो द्वारा कार में परिवहन की जा रही संदिग्ध नगद राशि 24 लाख रुपये कार सहित जब्त किये है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध नगद राशि के परिवहन व अन्य गतिविधियों पर निगरानी व कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तोड़गढ़ कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में हैड कानिण् जगदीशचन्द्रए कानि बलवन्तसिंहए भजनलालए सुरेन्द्र पालए हेमवृत सिंह व मनोहर सिंह द्वारा शुक्रवार की रात्री को हाईवे रोड पर नाकाबन्दी एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान निम्बाहेडा की तरफ से एक कार आयीए जिसमें दो व्यक्ति भीलवाड़ा जिले के आरजीया थाना मांडल निवासी विजय प्रताप सिह पुत्र हमीर सिंह चौहान व काशीराम जी की खेडी थाना माण्डल निवासी जसवंत सिंह चुण्डावत पुत्र लक्ष्मण सिंह चुण्डावत बैठे थे। कार की नियमानुसार तलाशी की गई तो कार की डिग्गी मे एक बैग में 24 लाख रुपये की राशि मिली, जिसके बारे में कार चालक विजयप्रताप सिंह एवं साथी जसवंतसिंह से राशि के बारे में पूछताछ पर कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिये। दोनों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी परिवहन करना संदिग्ध पाया जाने से राशि 24 लाख रुपये जब्त किये है। कार को एमवी एक्ट के तहत जब्त की गई है।
बॉर्डर पकडे दो लाख 20 हजार , एक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ए राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर लगी चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान बिजयपुर थाना पुलिस ने मोटर साईकिल सवार एक युवक से संदिग्ध राशि दो लाख 20 हजार रुपये व मोटर साइकिल को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के सुपरविजन में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध राशि की जप्ती व वांछित अपराधियों की गिरफतारी के क्रम में शुक्रवार को थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीना एमपी.राजण् बोर्डर पालछा चडौल नाके पर लगा जाप्ता हैड कानिण् सत्यप्रकाशए कानिण् दुर्गेश व बलराम के साथ नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबन्दी के दौरान मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति सालरिया बालद थाना साडास निवासी किशन लाल बन्जारा पुत्र बिहारी लाल बन्जारा को संदिग्ध होने पर रोका। जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से मिली नगद राशि 2 लाख 20 हजार रूपये संदिग्ध होने पर नियमानुसार जप्त की गई व उसके कब्जे से मिली मोटरसाइकिल को भी कोई कागजात नहीं होने पर नियमानुसार जप्त किया गया। आरोपी किशन लाल को नियमानुसार गिरफतार किया गया।
What's Your Reaction?