विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने दी सीयूईटी परीक्षा
चित्तौड़गढ़। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी-2024) की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। जिसके तहत मेवाड़ विश्वविद्यालय को भी 15 से 18 मई तक अभ्यिर्थियों के एग्जाम कराने का सेंटर बनाया गया है।

चित्तौड़गढ़। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी-2024) की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। जिसके तहत मेवाड़ विश्वविद्यालय को भी 15 से 18 मई तक अभ्यिर्थियों के एग्जाम कराने का सेंटर बनाया गया है। बुधवार को आयोजित हुई पहले दिन की परीक्षा 4 पारियों में संपन्न कराई गई। मेवाड़ विश्वविद्यालय में सेंटर सुपरिटेंडेंट कपिल नाहर ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाली सीयूईटी-2024 परीक्षा में 4070 रजिस्ट्रेशन पंजीकृत हुए है। जिनमें से पहले दिन आयोजित हुई परीक्षा में पहली पारी में पंजीकृत 654 अभ्यर्थियों में से 551 उपस्थित और 103 अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पारी में पंजीकृत 412 अभ्यर्थियों में से 357 उपस्थित और 55 अनुपस्थित रहे। तीसरी पारी में पंजीकृत 688 में से 539 उपस्थित और 149 अनुपस्थित रहे। चौथी पारी में 528 में से 433 उपस्थित और 95 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पहले दिन सीयूईटी की परीक्षा देने के लिए कुल मिलाकर 2282 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। कपिल नाहर ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां की गई थी। एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों की अन्य चेकिंग करने के बाद ही उन्हें सेंटर में प्रवेश दिया गया
What's Your Reaction?






