सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
चित्तौडगढ । चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अगस्त से 10 सितम्बर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे घर-घर सर्वे के दौरान की जा रही गतिविधियो के क्रियान्वयन का डॉ ताराचन्द गुप्ता मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने डुंगला क्षैत्र में पहुच निरीक्षण किया । उन्होने सर्च टीमो के द्वारा की जा रही घर पर मार्किग, प्रपत्र में भरी जा रही सूचना, प्रचार-प्रसार की जानकारी ली। सर्च टीमो के द्वारा भरे गये सर्वे प्रपत्र एंव उनके द्वारा सर्वे किये गये घरो का क्रास वेरिफीकेशन किया गया।
चित्तौडगढ । चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अगस्त से 10 सितम्बर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे घर-घर सर्वे के दौरान की जा रही गतिविधियो के क्रियान्वयन का डॉ ताराचन्द गुप्ता मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने डुंगला क्षैत्र में पहुच निरीक्षण किया । उन्होने सर्च टीमो के द्वारा की जा रही घर पर मार्किग, प्रपत्र में भरी जा रही सूचना, प्रचार-प्रसार की जानकारी ली। सर्च टीमो के द्वारा भरे गये सर्वे प्रपत्र एंव उनके द्वारा सर्वे किये गये घरो का क्रास वेरिफीकेशन किया गया।
डॉ गुप्ता ने टीमो को निर्देशित किया की उनके क्षरा किये जा रहे सर्वे में कोई भी घर सर्वे से शेष नही रहै। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ पकंज कीर, बीसीएमओ डुंगला को क्षैत्र में गतिविधियो के सुदृढ संचालन करने व स्वंय क्षैत्र भ्रमण कर वेरीफिकेशन करने के तथा कार्ययोजना अनुसार निर्धारित समयानुसार सर्वे कर सदिग्ध रोगीयो की पहचान कर, नजदीकी चिकित्सा संस्थान के चिकित्सक रोगी को कन्फर्म कर उपचार प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
उन्होने आमजन से अपील
कुष्ठ रोग के लक्षण
शरीर की चमडी के रंग से फीका हल्का पीला या लाल सा बदरंग दाग-धब्बा, जिसमें सुन्नपन हो अर्थात न दर्द, न जलन, न खुजली, न चुभन, न ठण्डा लगे, न गरम। शरीर पर तैलिया-मामिया चमक हो। चमडी पर खास कर चेहरे पर भौहे के उपर, ठौडी पर, कानो के पीछे सूजन-मोटापन व गांठे हो। हाथ पैरो में झुनझुनी, सुन्नपन, सुखा पन होतो कुष्ठ हो सकता है।
कुष्ठ का उपचार
राजकीय चिकित्सा संस्थानो में कुष्ठ रोग का उपचार निःशुल्क उपलब्ध है। लक्षण पाये जाने पर नजदीकी चिकित्सक से परामर्श अनुसार आमूल उपचार ले।
कुष्ठ रोग होने पर पेशन भी देय
डॉ गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ रोग का पूर्ण उपचार उपरान्त कुष्ठ मुक्त होने पर 40 प्रतिशत की विकलांगता का निर्धारित मापदण्ड पुरा करने पर समाज कल्याण विभाग से पेशन भी देय होती है।
निरीक्षण के दौरान खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा प्रबंधक, ललित कुमार आशा सुपरवाईजर डुंगला, उपस्थित रहै।
What's Your Reaction?