सीए परीक्षा परिणाम घोषित,चित्तोड के विधार्थियों ने मारी बाज़ी
चित्तौड़गढ़ सीए ब्रांच अध्यक्ष सीए नितेश सेठिया ने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर सीए इंटर/ फाइनल परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ, । जिसमे इन्टरमीडिएट का परिणाम दोनों ग्रुप 18.42.%, प्रथम ग्रुप में 27.15%, द्वितीय ग्रुप में 18.28% रहा व फाइनल अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप में 19.88%, प्रथम ग्रुप में 27.35 द्वितीय ग्रुप में 36. 35% परिणाम रहा
चित्तौड़गढ़ सीए ब्रांच अध्यक्ष सीए नितेश सेठिया ने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर सीए इंटर/ फाइनल परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ, । जिसमे इन्टरमीडिएट का परिणाम दोनों ग्रुप 18.42.%, प्रथम ग्रुप में 27.15%, द्वितीय ग्रुप में 18.28% रहा व फाइनल अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप में 19.88%, प्रथम ग्रुप में 27.35 द्वितीय ग्रुप में 36. 35% परिणाम रहा । चित्तौड़गढ़ की दिया माहेश्वरी ने 463 प्राप्त कर ऑल इंडिया में 46 वी रैंक हासिल कर चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया है दिया महेश्वरी चित्तौड़गढ़ की वह छात्र है जिसने हासिल करने में चित्तौड़गढ़ में तीसरा स्थान हासिल किया है
ब्रांच सचिव सीए योगेश काबरा के अनुसार सीए फाइनल परीक्षा मई के परिणाम में चित्तोड़गढ़ परीक्षा केंद्र से दीपक श्रीमाली ने 397 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,अर्पित कुमार न्याती ने 348अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान,त्रिशला डांगी ने 341 अंक प्राप्त कर तृतीय ,मिताली माहेश्वरी ने 339 अंक प्राप्त कर चतुर्थ व चाहत जैन ने 327 अंक प्राप्त कर पाचवा स्थान प्राप्त कर चित्तौड़ जिले का नाम रोशन किया। अन्य सफल विद्यार्थियों में चेतना सेठिया , युगल दुधानी ,स्वस्तिक शर्मा ,राधिका चतुर्वेदी ,प्रकाश धाकड़ ,अर्चिता डाड ,राहुल जैन ,युक्ति जैन,पलक गौड़ ,रोनक डाड ,साक्षी माहेश्वरी ,शिव काबरा प्रशांत छिपा,नमन काबरा,इशिता जैन ,शुभम चपलोत ,चित्रांश नागोरी ,यश चपलोत रहे |
चित्तोड़गढ़ जिले मे सीए फाइनल में बोथ ग्रुप 13 विद्यार्थी, प्रथम ग्रुप में 15 व द्वितीय ग्रुप में 14 विद्यार्थी पास हुए ब्रांच उपाध्यक्ष सीए पियूष अग्रवाल ने बताया की चित्तोड़गढ़ परीक्षा केंद्र से सीए इंटर में से तुशिका महेश्वरी ने 494 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान (AIR 20), शेली तरावत व सक्षम सोमानी ने 468 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान(AIR42), पल्केश भुतडा ने 464 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान ( AIR 45) व कार्तिक मुन्दडा ने 415 अंक प्राप्त कर चोथा स्थान प्राप्त कर चित्तौड़ जिले का नाम रोशन किया। अन्य इंटर सफल विद्यार्थियों में पार्थ काबरा, सिद्धि गोखरू ,कुमार मंगलम काबरा,अपेक्षा पटवारी ,भव्यता जैन,शुभम जैन,प्रियांशी बल्दी ,सुहानी लड्ढा निपुण जैन रहे !
चित्तोड़गढ़ जिले में सीए इंटर में बोथ ग्रुप 30 विद्यार्थी,प्रथम ग्रुप में 23 व द्वितीय ग्रुप में 7 पास हुए | सफल विद्यार्थियों का अभिनन्दन समारोह 16 जुलाई को रखा जायेगा |पास विद्यार्थी अपना नाम ब्रांच पर नोट करा देवे |
What's Your Reaction?