नगर परिषद चितौडगढ मण्डल की बजट बैठक 222.32 करोड का बजट हुआ पारित
चितौडगढ नगर परिषद चितौडगढ मण्डल की बजट बैठक सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई, जिसमे 222.32 करोड रू. का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि, नगर परिषद के सभा भवन मे गुरूवार को वर्ष 2024-25 का बजट मण्डल की बैठक मे सभापति संदीप शर्मा ने प्रस्तुत किया, जिसमे सम्पूर्ण वर्ष परिषद को प्राप्त होने वाली आय तथा परिषद द्वारा किये जाने व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसको नगर परिषद मण्डल के सभी सदस्यो ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
घर-घर कचरा संग्रहण पर 2 करोड 55 लाख पर खर्च होगे
सभापति संदीप शर्मा ने मण्डल की बैठक मे अगला प्रस्ताव रखा, जिसमे शहर के घर-घर कचरा सग्रहण के लिए सम्पूर्ण शहर मे घर-घर कचरा संग्रहण, पृथक्करण एवं परिवहन के कार्य हेतु कूल 6 जोन मे 2 करोड 55 लाख रू. परिषद द्वारा पूरे वर्ष मे व्यय किये जावेगे।
सामुदायिक भवनो का किराया हुआ निर्धारण
इसके साथ ही सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा निर्मित महाराणा कुम्भा सामुदायिक भवन कुम्भानगर वार्ड नं. 15 की किराया राषि 3500 के निर्धारण का प्रस्ताव रखा, जिस पर क्षैत्रीय पार्षद सुमन्त सुहालका द्वारा अवगत कराया गया कि, उक्त गली एवं आसपास काफी मध्यम एवं गरीब तबके के व्यक्ति निवास करते है, इसको ध्यान मे रखते हुए किराया कम किया जावे, इस पर सभापति संदीप शर्मा ने उक्त सामुदायिक भवन का एक दिवस का किराया 2500/- किया जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्यो से समर्थन किया। इसके साथ ही गर परिषद द्वारा निर्मित शहीद अषफाकुल्ला खां सामुदायिक भवन वार्ड नं. 21 का भी किराया 2100/- रू. प्रतिदिन किये जाने का निर्णय लिया गया, इस दौरान सदस्य सुमन्त सुहालका नें मांग की है कि, उठावने की रस्म के लिए सामुदायिक भवन निःषुल्क आवंटन किया जावे, इस पर सभापति ने जन भावना को ध्यान मे रखते हुए परिषद क्षैत्र के सभी सामुदायिक भवन मे उठावना रस्म के लिए सामुदायिक भवन को निःषुल्क उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की, जिसका सभी सदस्यो ने स्वागत किया।
विभिन्न उघानो, चोराहे व मार्गो का हुआ नामकरण का
सभापति संदीप शर्मा ने सदन मे बताया कि, नगर परिषद चितौडगढ़ को विभिन्न पार्षद, समाज द्वारा उनके समाज के संस्थापक एवं महापुरूषो के नाम से चौराहे, उघान का नाम रखे जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये है, जिसमे पार्षद श्री सुमन्त सुहालका द्वारा कुम्भानगर रेल्वे फाटक के पास बनाये गये चौराहे का नाम श्री सहस्त्र बाहु अर्जुन सर्किल किये जाने का प्रस्ताव, पार्षद सुश्री रविना मेनारिया द्वारा भण्डारिया मे बाबा रामदेव मंदिर के पास वाले चौराहे का नाम बाबा रामदेव सर्किल किये जाने का प्रस्ताव, अखिल भारतीय दाहिमा ब्राहमण महासभा द्वारा रामरखी चौराहा के पास स्थित चौराहे का नाम श्री महर्षि दाधिची के नाम से किये जाने का प्रस्ताव, सेंती (लाल जी खेडा रोड स्थित सर्किल का नाम सवाई भोज सर्किल तथा सेंती गली नं. 7 के पास स्थित चौराहे का नाम वीरांगना अवंती बाई सर्किल किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किये, जिसका मण्डल के सभी सदस्यो ने ध्वनिमत से पारित किया तथा पार्षद षिव शर्मा द्वारा कुम्भानगर होटल षिवम के पास बने सिंह द्वार का नाम श्री राम द्वार किये जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसका परिषद द्वारा दिनांक 22 जनवरी को सिंह द्वार नामकरण किये जाने का लोकार्पण किया गया है, उसका भी सभी सदस्यो ने अनुमोदन किया।
बैठक मे कई सदस्योगणो द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये गये, जिन पर भी सदन मे चर्चा हुई, इसके बाद राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त की गई।
बीच-बीच में होती रही नोंक झौंक
परिषद बोर्ड की बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों एवं सभपति सहित कांग्रेस पार्षदों के बीच नौंक झौक होती रही, भाजपा पार्षद छोटू सिंह ने जब ठेकेदारों के 25 करोड के भुगतान अटका होने का आरोप परिषद पर लगाया तो सभापति ने कहा कि यह आरोप सही नहीं है वर्तमान में परिषद के आय नहीं होने से आठ से दसकरोड का भुगतान बकाया है और यह एक प्रक्रिया है इस पर सभापति संदीप शर्मा एवं छोटू सिंह के बीच तीखी नौंक झौंक हुई बीच में कांग्रेस पार्षद सुमन्त सुहालका, बालमुकन्द मालीवाल अमानत अली आदि ने कहा कि बैठक में जो ऐजेन्डा है उसी पर बात की जाए वहीं छोटू सिंह ने जब भ्रष्टाचार का आरोप लगाना शुरू किया तो तुरंत ही कांग्रेस पार्षद बालमुकन्द मालीवाल, विजय चैहान, सुन्त सुहालका आदि ने उनका विरोध शुरू कर दिया इसके बाद छोटू सिंह ने अपना मुदृदा ही बदल दिया इस दौरान भाजपा पार्षद नरेन्द्र पोखरना ने भी परिषद की और से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी चैपाटी के निर्माण को लेकर सवाल उठाए तो एक बार फिर छोटू सिंह बीच में बोले इलेकिन सभापति ने उन्हें बेठा दिया बाद में सभापति शर्मा ने भी इस मुदृदे को स्पष्ट किया कि जो भी काम हुआ है राज्य सरकार के नियमों के तहत हुआ है इस दौरान भाजपा के पार्षद हरीश ईनाणी आदि भी बाल किशन भोई, ब2जेश कुमार साहू, पूव्र पालिकाध्यक्ष रमेश नाथ, रामगोपाल लौहार, महेन्द्र सिंह मेडतिया, देवराजसाहू आदि भी मौजूद रहे ।