सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर चंडीगढ़ से पकड़ा
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से पकड़ा हैं।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया हैं।
दोनों आरोपियों को जयपुर लाया गया है और पूछताछ की जा रही हैं। इस मामले में गठित एसआईटी के बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को 72 घंटों में पकड़ने का आश्वासन दिया था और शीघ्र पकड़ भी लिया। आरोपियों को पकड़ने में राजस्थान पुलिस की दिल्ली चंडीगढ़ पुलिस ने मदद की।
घटना के बाद दोनों आरोपी बस से डीडवाना पहुंचे और फिर टैक्सी के जरिए सुजानगढ़ पहुंचकर बस पकड़कर हिसार पहुंचे और इसके बाद चंडीगढ़ में छिपे हुए थे। ल्लेखनीय इन दोनों आरोपियों की जयपुर में मदद करने वाले आरोपी रामवीर जाट को शनिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।
उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसंबर को श्री गोगामेड़ी की उनके घर में दाखिल होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में बदमाशों के साथ आया नवीन शेखावत भी मारा गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
गोगामेड़ी हत्याकांड में एक आरोपी दबोचा
जयपुर में हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में आरोपी एवं एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस आरोपी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामवीर जाट बताया जा रहा है। रामवीर ने गोगामेड़ी हत्याकांड के शूटर नितिन फौजी को जयपुर ठहराने और श्री गोगामेड़ी की हत्या के बाद उन्हें मोटरसाइकिल से मदद कर बस में बैठाकर फरार कराने में सहायता की थी।
पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने पुलिस टीम को दी बधाई
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने गोगामेडी हत्याकांड के दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लेने पर पुलिस टीम को बधाई दी हैं। इस मामले के दोनों आरोपियों के चंडीगढ़ से पकड़ लेने पर मिश्रा ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ, इस मामले में गठित एसआईटी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एनएम एवं एसआईटी प्रमुख अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश विश्नोई एवं टीम को बधाई दी हैं।
मिश्रा ने इसे इंटर स्टेट पुलिस समन्वय एवं सहयोग का अनुपम उदाहरण बताया है। उन्होंने सहयोग एवं समन्वित प्रयास के लिए दिल्ली पुलिस और सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस को भी धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले पुलिस ने शूटर रोहित राठौड़ एवं नितिन फौजी को शनिवार देर रात चंडीगढ़ से पकड़ लिया जबकि इससे पहले इनकी मदद करने वाले आरोपी रामवीर जाट को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।
What's Your Reaction?