बाईक चोरी, पानी की मोटर व केबल चोर गिरोह का पर्दाफाश
Bike theft, water motor and cable theft gang busted
03 आरोपी गिरफ्तार, 30 से अधिक वारदातें कबूली
चोरी की गई 10 मोटरें व 03 मोटर साईकिलें बरामद
चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूम्बर। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बाईक चोरी, पानी की मोटर व केबल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न चोरियों की 30 से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई 10 मोटरें व 03 मोटर साईकिलें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 10 अक्टूम्बर की रात्रि को बिनोता निवासी वर्धमान पिता पारसमल जैन की टाटरमाला चौराया पर स्थित पुष्पा स्टोन के नाम से पत्थर कटिंग मशीन के वहां से 20 एचपी मोटर, एक एचपी की गैर की मोटर व मशीन में लगी 300 फीट तांबे की केबल कोई अज्ञात बदमाश गेट का ताला तोडकर अन्दर गोदाम मे घुसकर चोरी करके ले जाने का थाना सदर निम्बाहेड़ा पर प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल के जिम्मे की गई।
एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन, थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा विरेन्द्र सिंह के सुपरविजन व एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीक से निरीक्षण करते हुए आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक किये गये एवं तकनीकी आधार पर अनुसंधान कर पत्थर की खानों से मोटर चोरी करने तथा कई जगह से मोटर साईकिलें व डिजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मोड़जी का मिन्नाणा थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 26 वर्षीय शम्भुलाल पुत्र किशनलाल नाई सैन, बिनोता थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 24 वर्षीय जीवनलाल पुत्र किशनलाल नायक व बिनोता थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 23 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र बाबूलाल मीणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई 10 मोटर व 03 मोटर साईकिलें बरामद की गई है। आरोपियों ने 30 से अधिक चोरी की वारदातें करना कबूला है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:- थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह पु. नि. , एएसआई बाबूलाल, कानि. वेद प्रकाश, नारायण व नाहर सिंह। विशेष योगदान - कानि वेदप्रकाश का आसूचना संकलन कर प्रकरण का खुलासा करने में अहम योगदान रहा।
What's Your Reaction?