भीलवाडा पुलिस की बडी सफलता गोवंष की पूंछ काटकर मंदिर के बाहर फैंकने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार पांच सौ से ज्यादा सीसी कैमरे खंगाले
भीलवाडा मंदिर के बाहर गोवंष की पूछ काटकर डालने के मामले में भीलवाडा पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है; पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद जाति शाह फकीर निवासी हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुश्यन्त ने बताया कि
भीलवाडा पुलिस की बडी सफलता गोवंष की पूंछ काटकर मंदिर के बाहर फैंकने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पांच सौ से ज्यादा सीसी कैमरे खंगाले
भीलवाडा मंदिर के बाहर गोवंष की पूछ काटकर डालने के मामले में भीलवाडा पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है; पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद जाति शाह फकीर निवासी हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुश्यन्त ने बताया कि गत 25 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के गांधीसागर तालाब के सामने बालाजी मंदिर के बाहर किसी ने अज्ञात ने गोवंष की पूंछ काटकर डाल दी इसके बाद भीलवाडा में हिन्दू संगठन एवं ांत समाज में रोश फैल गया और हजारों लोग आन्दोलन पर उतर गए थे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुश्यन्त ने इस मामले को लेकर विषेश टीम का गठन किया था जिसमें गजेन्द्र सिंह नरूका थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर। राजपाल सिंह उण्नि थानाधिकारी कोतवाली ओमप्रकाश उनि पुलिस थाना कोतवाली भीलवाडा।
आशीष कुमार मिश्रा साईबर सैल भीलवाडा।दीवान अशोक कुमार मुकेश कुमार सुनिल कुमार विजेन्द्र सिपाही चन्द्रपाल सिंह प्रकाश चन्द्र दीपक जांगीड किशोर सिंह पिन्टू कुमार भूपेन्द्र सिंह शम्भू कुमार संजय कुमार चन्द्रभान समय सिंह धमेन्द्र धायल दिलीप राकेश कुमार भूपेन्द्र कैलाश आदि को षामिल किया गया इसके बाद टीम ने तकनीकी साक्ष्य आदि जुटाकर आरोपी की तलाष षुरू कर दी
आठ टीमों को दिया अलग-अलग टास्क
राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का खुलासा करने हेतु विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर भीलवाडा श्यामसुन्दर वृत्ताधिकारी वृत्त सदर एव सुश्री मेघा गोयल वृत्ताधिकारी वृत्त माण्डल शहर के थानों एवं साईबर सैल की संयुक्त आठ विशेष टीमों का गठन किया जाकर अलग अलग टास्क दिये गये।
गठीत टीम द्वारा किये गये प्रयास
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शीघ्र खुलासे हेतु घटना स्थल का बार बार बारिकी से निरीक्षण किया गया
’ आस.पास के 500 से अधिक सीसीटीवी के 02 दिन का विडियो फुटेज एवं ंआस.पास के मोबाईल बीटीएस का डेटा प्राप्त कर बारिकी से विश्लेषण किया गया।
’ घटना स्थल व आसपास के क्षेत्रों में गौवंश को हानि पहुंचाने वाले पूर्व चालानशुदा आरोपियों की सूची तैयार की गई
’ सीसीटीवी में आरोपी के आने व जाने का रूटमैप तैयार किया गया। आरोपी के हुलिये से मेल खाते हुए व्यक्तियों की क्षेत्र में पहचान करने हेतु फील्ड में डोर टू डोर सर्वे करवाया गया।
’ परंपरागत पुलिसिंग के तहत मुखबिर तन्त्र से आसूचना संकलित कर आरोपी से मिलते जुलते हुलिये के व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
’ संपूर्ण प्रयासों के उपरान्त आरोपी की पहचान कर डिटेन कर तकनीकि तथ्यों पर आधारित पूछताछ की गई तो आरोपी बबलू शाह द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा 04 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जाकर वारदात में भूमिका की जांच की जा रही है। जिनसे गहन व विस्तृत अनुसंधान जारी है।
’ मुख्य आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपडे एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
What's Your Reaction?






