उप जिला अस्पताल एवं चंबल परियोजना का भूमि पूजन
चित्तौड़गढ़ बजट घोषणा 2023-24 के अंर्तगत स्वीकृत उप जिला अस्पताल का 7 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सरपंच जनक सिंह उपस्थिति में हुआ था जिसका भूमि पूजन किया गया।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बस्सी में उप जिला चिकित्सालय के भवन का भूमि पूजन एवं बस्सी में 1000 करोड़ की चम्बल नदी परियोजना के अन्तर्गत विजयपुर मोड़ पर 29 करोड़ की लागत से कलस्टर पंपिंग स्टेशन व ओवरहेड टंकी कार्य का भूमि पूजन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य बस्सी सरपंच जनक सिंह चुंडावत के अति विशिष्ट आतिथ्य में किया गया ग्राम पंचायत बस्सी 41 करोड़ की लागत से बनेगा 3 मंजिला भवन, सरपंच एवं पूर्व उप जिला जनक सिंह चुंडावत के अनुसार उप जिला अस्पताल के लिए ग्राम पंचायत बस्सी ने 5 हेक्टर भूमि आवंटित की जिसके ग्राउंड फ्लोर पर 65000 स्क्वायर फीट सेकंड फ्लोर पर 65000 स्क्वायर फीट थर्ड फ्लोर पर 40000 स्क्वायर फीट निर्माण होगा इसको लेकर दीपक वाटिका बस्सी में आभार एवं धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया जहा अतिथियों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यक्रम में जनक सिंह बावजी पूर्व उपजिलाप्रमुख व सरपंच बस्सी लादू धाकड़ संगठन महामंत्री ओम प्रकाशतेली ब्लॉक उपाध्यक्ष सुभाष पुरोहित पंचायत अध्यक्ष सौरभ कोठारी योगेश मूंदड़ा वार्ड पंच शीतल नामधराणी कमल खटीक अशोक भट्ट अमजद हुसैन मुकेश रैगर नारायण सिंह बरकाती बंशी सिंह राजेंद्र कोठारी राध्येश्याम खटीक धर्मु तेली गोपाल पाराशर सिराजुद्दीन सनी रायवाल मानवेंद्र सिंह रजत बडवा कृष्ण गोपाल व्यास कचरू सुथार रत्न भोई लाभू भोई भेरू सिंह प्रहलाद खटीक मोनू वैष्णव सिद्धार्थ पायक श्री राम साहू रमजान सद्दाम मुस्ताक उदयलाल कुम्हार पवन रैगर कैलाश रैगर शंभू माली जगदीश पायक श्याम राठौड़ नारायण लाल सालवी नैन सिंह मीणा सरपंच पालका मोहन धाकड़ सरपंच सोनगर देवीलाल जाट पाल भेरूदास बैरागी मौजुद रहे।
What's Your Reaction?