भदेसर प्रधान ने नानी बाई के मायरे कह दी यह बात
Bhadesar Pradhan said this about Nani Bai

चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ के लालजी खेड़ा गांव में गौ चिकित्सालय निर्माण के लिए चल रहे धार्मिक आयोजन में मंगलवार को भदेसर प्रधान सुशीला कंवर ने शामिल होकर कथा का लाभ लिया। इस दौरान उन्होने कथा वाचक संत राकेश पुरोहित का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया व उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस दौरान अपने संक्षिप्त उदबोधन में प्रधान सुशीला कंवर ने कहां की प्राचीनकाल से ही गौ माता को पूजनीय व गाय के दूध को अमृत समान माना गया है। इसका उल्लेख हमारे शास्त्रों में भी मिलता है। गोमाता की सेवा करने का सौभाग्य भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। उन्होने इस पुनित कार्य के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रधान सुशीला कंवर ने विधि विधान से गौमाता की पुजा कर गौ चिकित्सालय निर्माण के नीव का पत्थर रखा।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा, सरोज कंवर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, सुरेश शर्मा, करणसिंह बराड़ा, किशन गुर्जर सहित बड़ी संख्या श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






