आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो - जिला कलक्टर
चिकित्सक स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ करे
चित्तौडगढ #chittorgarh चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग सभागार कक्ष में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने समस्त बीसीएमओ, प्रभारी-सीएचसी को चिकित्सा संस्थानो में साफ-सफाई रखने, साईनेज बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये। रोगीयो की सन्तुष्टीकरण का स्तर सर्वाधिक हो इसके लिये चिकित्सक गुणवŸाापूर्ण चिकित्सकीय सेवाऐ देना सुनिश्चित करे। रोगियो को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करावे। चिकित्सा कर्मी गणवेश में सेवाए देवे। रोगियो के साथ नम्रतापूर्वक व्यहवार करे। रोगियो की समस्त प्रकार की जांचे संस्थान पर ही हो, दवाओ के लिये रोगी इधर-उधर नही भटके। चिकित्सा संस्थानो की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्यतः की जावे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से संवाद कर विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के ब्लॉकवार लक्ष्य और उपलब्धि को लेकर चर्चा की। उन्होने बताया की खण्ड बैठके हो, समस्त योजनाओ का समावेश कर विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की जावे।
भर्ती मरीजों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से जोड़े
डॉ रामकेश गुर्जर ने समस्त को निर्देशित किया की वे चिकित्सा संस्थान में भर्ती मरीजो को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से जोडा जाना सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले।
विशेष प्रयास करे क्षय उन्नमूलन के लिए
डॉ राकेश भटनागर डीटीओ ने क्षय रोगियो को गोद लेकर अधिकाधिक निक्षय मित्र बनाये जाने हेतु अवगत कराया, उन्होने ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की।
डॉ देवीलाल धाकड, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) द्वारा चिकित्सा अधिकारीयो को उप स्वास्थ्य केंद्र तक परिवार कल्याण साधनो की उपलब्धता के निर्देश दिये।
विनायक मेहता, डीपीएम ने बैठक मे आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो, जन आरोग्य समिति की समीक्षा कर पोर्टल पर बैठको का पोर्टल पर ईन्द्राज करने हेतु बताया।