भाजपा की पहली सूची जारी, राजवी व गुर्जर सहित 29 जगह बदले उम्मीदवार, दीया कुमारी सहित आठ सांसदों को उतारा चुनाव मैदान में
नईदिल्ली अगले माह होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 41 विधानसभा क्षेऋों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है इसमें 29 जगह पर उम्मीदवार बदल दिए गए है वहीं आठ सांसदों को चुनाव लडाया जा रहा है, वहीं पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी और कालू लाल गुर्जर को भी टिकट कट गया है
नईदिल्ली अगले माह होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 41 विधानसभा क्षेऋों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है इसमें 29 जगह पर उम्मीदवार बदल दिए गए है वहीं आठ सांसदों को चुनाव लडाया जा रहा है, वहीं पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी और कालू लाल गुर्जर को भी टिकट कट गया है
भाजपा के राष्टीय महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी सूची में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर एवं नरपत सिंह का टिकट कट गया है नरपत सिंह राजवी के स्थान पर विधाधर नगर से सांसद दीया कुमारी को उतारा गया है वहीं आठ सांसदों को भी टिकट जारी दिया गया जिसमें विद्याधर नगर से सांसद दीया कुमारी, सवाईमाधोपुर से सांसद किरोडी लाल मीणा, मंडावा से सांसद नरेन्द्र कुमार खिंचड, बाबा बालक नाथ, राजपाल सिंह शेखावत, भागीरथ चैधरी, देवजी पटेल को मैदान में उतारा है,
29 टिकट बदले, दावेदरों की धडकने तेज
भाजपा ने अपनी पहली 41 नामों की सूची में 29 टिकट बदल कर सभी दावेदारों को सकते में ला दिया है, ऐसे में शेष विधानसभा के दावेदारों धडकने तेज हो गई है
यहां बदले उम्मीदवार
भाजपा ने गंगनगर में विनिता अहूजा की जगह जगदीश बिहाणी को, सुजानगढ में खेमाराम मेघवाल की जगह संतोषमेघवाल, झुंझुनू में राजेन्द्र भामू की जगह बबलू चैधरी, नवलगढ में बनवारी लाल सैनी की जगह विक्रम सिंह, पफतेहपुर में सुनीता जाखड की जगह श्रवण चैधरी, लक्ष्मणगढ में दिनेश जोशी की जगह सुभाष मेहरिया, दातारामगढ में हरीश चन्द्र कुमावत की जगह गजानंद कुमावत को, कोटपुतली में मुकेश गोयल की जगह हंसराज पटेल गुर्जर को, विधाधर नगर मेंनरपत सिंह राजवी की जगह दीया कुमारी को, बस्सी में कन्हैयालाल मीणा की जगह रिटायर्ड आईएएस चन्द्रमोहन मीणा को, तिजारा में संदीप दायमा की जगह बाबाबालकनाथ को, अलवर ग्रामीण में रामक2ष्ण मेघवाल की जगह जयराम जाटव को, नगर में अनिता गुर्जर की जगह जवाहर सिंह बेडम को, वैर से रामस्वरूप कोली की जगह बहादुर सिंह कोली को, हिण्डौन से मंजू खैरवाल की जगह राजकुमारी जाटव को, सपोटरा से गोलमा देवी की जगह हंसराज मीणा को, बांदीकुई से रामकिशोर सैनी की जगह भागचंद डाकरा को, सवाईमाधोंपुर से आशा मीणा की जगह किरोडीलाल मीणा को, देवली उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर की जगह विजय बैसला को, किशनगढ से विकास चैधरी की जगह सांसद भागीरथ चैधरी को, केकडी से राजेन्द्र विनायका की जगह शत्रुघन गौतम को, बायतू से कैलाश चैधरी की जगह बालाराममूंड को, सांचोर से दाताराम चैधरी की जगह सांसद देवजी पटेल को, खैरवाड1ा से शंकर लाल खराडी की जगह नानालाल आहरी को, डूंगरपुर से माधव लाल वरहात की जगह बंशीलाल कटारा को, बागददौरा से खेमराज गरासिया की जगह कृष्णा कटारा को, मांडल से पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर की जगह उदयलाल भडाना को एवं सहाडा से रुपलाल जाट की जगह लादूलाल पितलिया को टिकट दिया गया है
What's Your Reaction?