भाजपा ने प्रभारी एवं संयोजक बनाकर शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी
BJP started preparations for Lok Sabha elections by making it in-charge and convener चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रत्येक बूथ तक चुनावी प्रबंधन एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा वार श्रेणी बैठक कर विधानसभा सम्मेलन तथा मंडल बैठको का आयोजन शीघ्र करने जा रही है।
प्रभारी एवं संयोजक बनाकर शुरू की चुनावी रणनीति
चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रत्येक बूथ तक चुनावी प्रबंधन एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा वार श्रेणी बैठक कर विधानसभा सम्मेलन तथा मंडल बैठको का आयोजन शीघ्र करने जा रही है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार को चितौड़गढ जिला भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा अनुसार तैयारी बैठक ,विधानसभा सम्मेलन, मंडल बैठके एवं पार्टी के विभिन्न कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए गए। आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलग अलग कमेटियां बनाएगी एवं इन कमेटियों की अलग-अलग बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक चुनाव के कार्य सुनिश्चित किये जाएगे। बैठक में शीघ्र ही प्रत्येक विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ एक बड़ा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त दायित्ववान कार्यकर्ताओं को विभिन्न श्रेणियों की विधानसभा स्तर पर अलग-अलग बैठके भी आयोजित होगी एवं विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के पश्चात बूथ स्तर तक बैठकों की तैयारी भी की जाएगी। लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर तक प्रबंधन के लिए भाजपा पदाधिकारी प्रभारी के रूप में जाएंगे। इसके साथ चित्तौड़ जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न सम्मेलनो में भाजपा संभाग प्रभारी, सह प्रभारी ,जिला प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी ,सह प्रभारी सहित पार्टी के दायित्ववान कार्यकर्ता जिले के प्रवास पर रहेंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने लोकसभा चुनाव 2024 की व्यवस्थाओं संबंधी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर प्रभारी मनोनीत किए । जिला महामंत्री रघु शर्मा को चितौड़गढ विधानसभा, जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत को कपासन विधानसभा, पूर्व जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित को निंबाहेड़ा विधानसभा, प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव को बड़ीसादड़ी विधानसभा, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद को बेगूं विधानसभा का प्रभारी एवं सह प्रभारी चित्तौड़गढ़ विधानसभा जिला मंत्री करनल सिंह कांकरवा,बेंगू विधानसभा पूर्व जिला प्रवक्ता उमेश त्रिपाठी, कपासन विधानसभा पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पोखराना, बड़ी सादड़ी विधानसभा जिला मंत्री सी पी नामधराणी को मनोनीत किया। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में संयोजक भी नियुक्त किया गये जो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं जिला नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यों को बूथ स्तर तक विधानसभा वार पहुंचाने के लिए समन्वयक का कार्य करेंगे। निंबाहेडा विधानसभा में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, चित्तौड़गढ़ विधानसभा में पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव त्यागी, कपासन विधानसभा में पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, बेंगू विधानसभा में किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह हाडा, बडी सादडी विधानसभा में पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश मेहता को मनोनीत किया गया।
What's Your Reaction?