श्रीकरणपुर चुनाव में हार के बाद एक्टिव मोड पर भाजपा, 13 जनवरी को होगी कार्यसमिति की बैठक
BJP on active mode after defeat in Srikaranpur elections, working committee meeting to be held on January 13

लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे 40 प्रमुख नेता
करणपुर विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने तुरत-फुरत में बडे नेताओं को बारह और तेरह जनवरी को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने पर चिंतन करेगी पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बारह जनवरी को दिल्ली रोड स्थित एक रिजॉर्ट में चालीस नेताओं को बुलाया गया है। इन नेताओं की इस दिन शाम को बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, भाजपा के कुछ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कोर कमेटी के कुछ सदस्य, सीएम, डिप्टी सीएम, कुछ कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक कहां होगी, इसके बारे में नेताओं को अभी नहीं बताया गया है। सभी को यही कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह बैठक बुलाई गई है। इसी तरह की बैठक भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले कुंभलगढ़ और सवाईमाधोपुर में हुई थी, जिसे चिंतन शिविर का नाम दिया गया था। चालीस नेताओं की इस सूची में ऐनवक्त पर कुछ नाम और भी जुड़ सकते हैं।
13 जनवरी को होगी कार्यसमिति की बैठक
बारह को लोकसभा चुनाव पर चिंतन करने के तुरंत बाद भाजपा ने तेरह जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई है। यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बैठक में कोर कमेटी के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी सहित कुछ चुनिंदा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को बुलाया जाएगा। इस बैठक में बारह जनवरी को हुए चिंतन के बाद तय रणनीति पर चर्चा होगी और सभी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में जानकारी दी जाएगी व लोकसभा चुनाव में जुटने का आहृवान किया जाएगा
इस बार नहीं होगा कोई गठबंधन !
भाजपा ने 2019 में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक लोकसभा सीट नागौर गठबंधन के तहत आरएलपी को दे दी थी। भाजपा और गठबंधन ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। किसान आंदोलन के समय गठबंधन टूट गया। अब आलाकमान से आगे किसी तरह के गठबंधन की चर्चा नहीं हुई है। ऐस में पार्टी इस बार प्रदेश में मिशन 25 का लक्ष्य लेकर ही काम कर रही है
What's Your Reaction?






