भाजपा बडी पार्टी है असंतोष तो होगा ही
चित्तौडगढ जालौैर के चार बार विधायक रहे जोगेश्वर गर्ग का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक बडा राजनीतिक दले है ऐसे में यहां पर टिकट वितरण को लेकर असंतोष होना स्वभाविक हे, उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट मांगने वालों की संख्या बहुत हे लेकिन कांग्रेस में टिकट लेने वालों की संख्या कम हे,

चित्तौडगढ जालौैर के चार बार विधायक रहे जोगेश्वर गर्ग का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक बडा राजनीतिक दले है ऐसे में यहां पर टिकट वितरण को लेकर असंतोष होना स्वभाविक हे, उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट मांगने वालों की संख्या बहुत हे लेकिन कांग्रेस में टिकट लेने वालों की संख्या कम हे, उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ए ग्रेड की नेता है और अभी तो जो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है , वह तो डी ग्रेड की थी जिस दिन ए ग्रेड की लिस्ट जारी होगी उस दिन वसुन्धरा समर्थक भी उस सूची में दिखाई देंगे उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर इस बार कांग्रेस के नेताओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर बेचने का जो काम किया है उससे युवा वर्ग आहत है,
गर्ग यहां भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया से बात कर रहे थे, उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी में कोइ्र अंतोष नहीं है और होगा तो उसे ठीक कर लिया जाएगा, उन्होंने कांग्रेस सरकार के मंत्री एवं विधायक एवं हारे हुए प्रत्याशियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करने की छूट दी गई पूर्व विधायक एवं हारे हुए प्रत्याशियों ने भी बीते साढे चार सालों में जमकर लूट मचाई उन्होंने कहा कि आरपीएसी एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जो भ्रष्टाचार हुआ वह किसी से छिपा नहीं है, गर्ग ने कहा कि यह किसानों से कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया गया,
कांच तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फौडे
गर्ग ने भाजपा सांसद देवल की गाडियों के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कांच फोडने के सवाल पर कहा कि वे भाजपा के कार्यकर्ता नहीं थे, यह तो कांग्रेस की सजिश थी,
राजवी का बयान भावावेश में
जयपुर के विद्याधर नगर से भाजपा के विधायक नरपत सिंह राजवी के दीया कुमारी के टिकट मिलने के बाद जारी बयान पर गर्ग ने कहा कि यह तो उन्होंने भावावेश में कहा दिया उन्हें पार्टी आलाकमान संतुष्ट कर देगा, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मीठू लाल जाट, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश ईनाणी, अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, रघु शर्मा, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, रोहिताश्व जाट, उदयपुर संभाग के मीडिया सह प्रभारी सुधीर जैन, सी पी नामधराणी आदि मौजूद थे
What's Your Reaction?






