भजन के हाथ भाजपा ने सौंपी राजस्थान की कमान
भजन लाल शर्मा मूलतः भरतपुर के रहने वाले है वर्तमान में भी वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री है, इसके साथ ही विधाधर नगर जयपुर से विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है
जयपुर पहली बार सांगानेर से विधायक बने भजन लाल शर्मा अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होगे, विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पूव्र मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने भजन लाल के नाम की घोषणा की, करीब 9 दिन के इंतजार के बाद राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल गया भजन लाल शर्मा की उम्र करीब 56 वर्ष है और वे पहली बार भरतपुर से आकर जयपुर के सांगानेर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडे और उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया, संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले भजन लाल शर्मा प्रदेश भाजपा में महामंत्री के रूप में काम कर चुके हैं वे भरतपुर में भाजपा के जिला मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे है
भजन लाल शर्मा मूलतः भरतपुर के रहने वाले है वर्तमान में भी वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री है, इसके साथ ही विधाधर नगर जयपुर से विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है
सब के सहयोग से करेंगे विकासः शर्मा
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद भजन लाल शर्मा ने कहा कि सब के सहयोग से वे प्रदेश का विकास करेंगे
संगठन पर मजबूत पकड का मिला ईनाम
भजन लाल श्शर्मा की राजस्थान में संगठन पर मजबूत पकड है, वे चार बार राजस्थान भाजपा के महामंत्री चुने जा चुके है, इसी के तहत वे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नजदीकी माने जाते है,
संघ एवं एएबीवीपी से रहा जुडाव
शर्मा का लंबे समय तक आरएसएस एवं अखिल भारतीय विघार्थी परिषद से जुडाव रहा है वे 2008 में निर्दलीय चुनाव लड चुके है वे 1993 के पोस्टग्रेजुएट है और भरतपुर रेलवे कमेटी के सदस्य रहे है उन्हें 2021 में मेंबर्स आॅफ दे पैसेंजर एमिनिटिी कमेटी में शामिल कियागया था उनके पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा है वे पेशे से बिजनेसमेन है
भाजपा ने फिर
राजस्थान में पिछले नो दिन से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलें भजन लाल शर्मा की घोषणा के साथ समाप्त हो गई, वसुन्धरा राजे , दीया कुमारी, अर्जुन मेघवाल, गजेन्द्र सिंह, बाबा बालकनाथ और सीपी जोशी सहित कई नेताओं नाम लगातार मुख्यमंत्री की रेस में थे लेकिन छत्तीसगढ एवं मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी एक बार भजन लाल शर्मा का नाम लगाकर भाजपा ने सभी को चैंका दिया है
What's Your Reaction?