अवैध बजरी खनन रोकने भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर से की मुलाकात
अवैध बजरी खनन रोकने भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर से की मुलाकात

अवैध बजरी खनन रोकने भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर से की मुलाकात
चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जिला परिवहन अधिकारी, खनिज अभियंता से अवैध बजरी नाके हटाने, लीज के पास ही चैकिंग कराने आदि को लेकर संयुक्त बैठक की। सरकार ने बजरी खनन व परिवहन के लिए नियम बनाए हुए हैं। लेकिन रोक के चलते बजरी का अवैध खनन व परिवहन बढ़ने के कारण सरकारी नियम भी बेअसर हो गए। जिसका सबसे बड़ा नुकसान सरकार व भवन निर्माताओं को उठाना पड़ रहा है। आम आदमी को बजरी का तिगुना चौगुना भुगतान करना पड़ रहा है। सरकार की रोक के बाद माफियाओं द्वारा बजरी के दाम कई गुना बढ़ा दिए। अवैध बजरी के पूरे खेल का लाभ केवल बजरी माफियाओ को मिल रहा है। प्रतिनिधि मंडल में डुंगरपुर जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित, जिला महामंत्री रघु शर्मा, र णजीत सिंह भाटी, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, अनंत समदानी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, गौरव त्यागी, बस्सी मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे,मंडल महामंत्री सोहन खटीक,जगदीश भांड, प्रिंस शर्मा, जगदीश शोकिया,छोटू धाकड़ आदि उपस्थित थे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बजरी व्यापार में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध नाके हटाने बेनामी पर्चियों से एकत्रित की जा रही अवैध राशि वसुलने पर ठोस अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त कलेक्टर रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलु, खनिज अभियंता मो सिद्धिकी को ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए
।
What's Your Reaction?






