भाजपा जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करती है उसी कार्यकाल में उद्घाटन भी करती है - सीपी जोशी
BJP also inaugurates the projects for which it lays its foundation stone during its tenure - CP Joshi
भाजपा के पास नीति, नेता, नीयत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव
चित्तौडगढ उन लोकसभा क्षेत्रों में शामिल जहां सबसे ज्यादा केन्द्रीय सड़क निधि की सड़कें आई
चित्तौड़गढ़, 09 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज मातृकंुडिया, सोमेश्वर महादेव तालाब कपासन, पंचायत समिति परिसर भूपालसागर और सेमलिया महादेव मंदिर सुरपुर में आमसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने सुरपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बेच प्रथम के अंर्तगत स्वीकृत बेचड नदी पर 920.35 लाख रूपये के पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस दौरान प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, जिला अध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट, जिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडोली सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और आमजन की उपस्थिति रही।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है, भारतीय जनता पार्टी के पास नीति, नेता, नीयत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव है जबकि दूसरे राजनीतिक दल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गए है जिनके पास ना नीति है, ना नेता है, ना नीयत, ना कार्यकर्ता है और ना कार्यक्रम है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए अन्य पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहें है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, पानी होता है तो किसान के चेहरे पर खुशहाली और खेतों में हरियाली बनी रहती है। पूर्व की कांग्रेस सरकार पानी को लेकर उदासीन रही, कुछ नहीं किया। किन्तु अब प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही जो काम असंभव दिखाई दे रहे थे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वो भी पूरे हो रहें है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयास से 45 हजार करोड़ की ईआरसीपी परियोजना राजस्थान को मिली और यमुना जल समझौते की भी स्वीकृति हुई। प्रदेश की जनता को इन दोनों परियोजनाओं का लाभ मिलेगा क्योंकी भाजपा जिस परियोजना का शिलान्यास करती है उसका उद्घाटन भी उसी कार्यकाल में करती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आपके वोट की ताकत के कारण ही 2014 में देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार मिली। चित्तौडगढ़ का नम्बर देश की उन लोकसभा क्षेत्रों में आता है जहां सबसे ज्यादा केन्द्रीय सड़क निधि की सड़के आई, 2014 में जब केन्द्र में मोदी सरकार बनी तब पूरे देश में अफीम के मात्र 18 हजार लाईसेंस थे और आज अफीम के एक लाख से ज्यादा लाईसेंस है।डॉ. सीपी जोशी ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह मातृकुंडिया को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मातृकुंडिया, कपासन एवं भूपालसागर में पेयजल संबंधी विभिन्न समस्याओं को जल संसाधन मंत्री द्वारा निराकरण किया गया है। इसके लिए उन्होंने मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कपासन काराई रोड एवं हमीरगढ़ से राशमी रोड का शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा। वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा और हम सब लोग इसके साक्षी होंगे।mभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन के प्रेम और आशीर्वाद ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को 2014 और 2019 में देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में आपके बीच भेजा है। जनता से मिल रहे प्रेम और उत्साह को देखकर विश्वास हो गया है कि सबके मन में सिर्फ एक ही बात है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश की सभी सीटों पर रिकॉर्ड बहुमत से कमल खिलाना है।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार जब से बनी है तब से हर घर को जल, हर खेत को पानी और हर हाथ को रोजगार मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार बनते ही 13 जिलों को जल उपलब्ध कराने वाली ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच एमओयू हो गया है और जल्द ही उसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी को जोड़कर राजस्थान में पानी लाएंगे। इसी प्रकार यमुना, माही तथा नर्मदा का पानी ज्यादा मात्रा में राजस्थान को मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जल संसाधन मंत्री ने मातृकुंडिया बांध से डिंडोली फीडर तक लिंक चैनल, भीमगढ़, जडाना फीडर और एनिकटों की मांग पर जल्द सर्वे करवाकर कार्य योजना बनाकर काम शुरू करने की बात कही।
कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने सभा मे जल संसाधन मंत्री के सम्मुख कपासन पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं को रखा। कपासन सोमेश्वर तालाब पर आम सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि कपासन का तालाब् बहुत सुंदर बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि जल है तो कल है, उन्होंने कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर की कपासन में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सिन्देसर एप्रोच से कपासन धमाणा फीडर से भूपालसागर नहर के सूद्रढीकरण और एनिकटों की मांग पर शीघ्र सर्वे करवाकर कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करवाया जाएगा।
कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भूपालसागर सभा में धमना कपासन फीडर 125 चैन से भूपालसागर नहर का सूद्रढीकरण कार्य, भूपालसागर बांध एवं डाक बंगले के मरम्मत कार्य की मांग जल संसाधन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह रावत के सम्मुख रखी। भुपालसागर पंचायत समिति में आम सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि कपासन विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर ने जो पेयजल संबंधी धमना-कपासन फीडर, भूपाल सागर नहर का सूद्रढीकरण कार्य, भूपालसागर बांध एवं डाक बंगले के मरम्मत कार्य की मांग के कर्यो को शीघ्र सर्वे करवाकर कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करवाया जाएगा।
What's Your Reaction?