अशोक गहलोत के 5 साल बेमिसाल
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के धीरजी का खेड़ा पंचायत के अंतर्गत धनेश्वर महादेव में राज्य सरकार से स्वीकृत एक करोड़ की लागत से निर्मित भव्य कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ।

राज्यमंत्री ने किया राज्य सरकार से स्वीकृत 1 करोड़ के कम्यूनिटी हाल का उद्घाटन
कार्यकर्ताओ ने बजरंग बली की गद्दा भेट कर लिया स्वागत
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के धीरजी का खेड़ा पंचायत के अंतर्गत धनेश्वर महादेव में राज्य सरकार से स्वीकृत एक करोड़ की लागत से निर्मित भव्य कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ।
ब्लाक प्रवक्ता संजय खटोड़ नेबताया कि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने धनेश्वर महादेव में आयोजित सभा में बताया कि अशोक गहलोत के 5 साल बेमिसाल रहे राजस्थान में महिलाओं व स्कूली छात्राओ को स्मार्टफोन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 25 लाख का वह गरीबों को राशन किट सबसे बड़ी उपलब्धि रहा हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के के कार्य विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए हैं भाजपा के पूर्व कार्यकाल में विधानसभा चित्तौड़ में जितने कार्य नहीं हुए उससे ज्यादा मैंने हारने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र मैं मुख्यमंत्री से विधानसभा में काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जहां विधानसभा क्षेत्र में कई कॉलेज सड़क का काम मेडिकल कॉलेज आईटीआई कॉलेज सामुदायिक भवन धार्मिक स्थल पर भी कार्य करने में किसी तरह की कमी नहीं रखी जनता के साथ सुख और दुख में रहकर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा आप इस बार गहलोत सरकार को दोबारा बनाने पर भदेसर मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज एवं जिला उप चिकित्सालय बनाने की घोषणा की सभा में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल धाकड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य नेहरू लाल जाट नाहरगढ़ जीएसएस के भैरूलाल जाट गजेंद्र सिंह भूरालाल गुर्जर कन्नौज के युवा उद्योगपति जयप्रकाश जागेटिया ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह हीरालाल काबरा बालमुकुंद रतन रेगर सुखवाड़ा सरपंच शोभा लाल इकाई अध्यक्ष कालूराम प्रभु भील कन्हैयालाल तेली धीरजी का खेड़ा इकाई अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर उप सरपंच मुकेश गिरी भदेसर इकाई अध्यक्ष कालू लाल जाट भालूंडी इकाईअध्यक्ष लक्ष्मण सिंह उप सरपंच जसू कंजर शिव गिरी इंद्रजीत सिंह संपत दसोरिया राधेश्याम भट्ट सुरेश खटीक ठेकेदार हकीम मोहम्मद चंद्रप्रकाश खोडपिया केवल राम माली उमेश चंद्र मेहता कैलाश चंद्र बोहरा अमरचंद मेहताराजू दायमा राम सिंह गोवर्धन नाथ किशन खटीक सोहनलाल कामड़ मुबारिक नीलगर भगवती आर्य बालू माली फकीर मोहम्मद सादिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
see vedio this link
https://youtu.be/APohtrN3K3I?si=l8Scw_LJNJFybTFU
What's Your Reaction?






