पशु पक्षियों के लिये छाया, दाना पानी की व्यवस्था करना सबसे बढ़ा पुनित कार्य- आक्या
विधायक चंद्रभानसिंह आक्या सोमवार को प्रताप नगर क्षैत्र के वार्ड नं. 18 मीठाराम जी का खेड़ा पी एन टी कॉलोनी प्रतापनगर स्थित श्री शैले मल्लिकार्जुनम मन्दिर प्रांगण तथा विश्वनाथ कॉलोनी स्थित विश्वनाथ मन्दिर परिन्डे बांधते हुए बढ़ी संख्या में उपस्थित वार्डवासियो को संबोधित कर रहे थे।
वार्ड नं. 18 मीठाराम जी का खेड़ा में पक्षियों के लिए बांधे परिन्डे
चित्तौडगढ़ । वैशाख माह की तपती गर्मी में जहां आमजन भी परेशान है, ऐसे में मुक प्राणियो पशु पक्षीयो के लिये छाया, दाना पानी की व्यवस्था करना सबसे बढ़ा पुनित कार्य है। हमें अपने घरो, गली मोहल्लो में पशु पक्षीयो के लिये छाया, दाना पानी की आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिये। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या सोमवार को प्रताप नगर क्षैत्र के वार्ड नं. 18 मीठाराम जी का खेड़ा पी एन टी कॉलोनी प्रतापनगर स्थित श्री शैले मल्लिकार्जुनम मन्दिर प्रांगण तथा विश्वनाथ कॉलोनी स्थित विश्वनाथ मन्दिर परिन्डे बांधते हुए बढ़ी संख्या में उपस्थित वार्डवासियो को संबोधित कर रहे थे।
आयोजक महेश मेहता ने बताया कि विधायक आक्या ने वैशाख मास प्रदोष सोमवार के दिन प्रातः सवा 11 बजे अभिजित मुर्हुत मे सोमनाथ कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, कन्या गुरूकुल के पास मन्दिरों एवं पेडों पर बेजुबान पक्षियों के पीने के पानी के लिए 21 परिन्डे बांध कर उनमें गंगा, नर्बदा, शिप्रा की पवित्र नदियों का जल भरकर पुनित कार्य का शुभारम्भ किया।
इससे पूर्व श्री शैले मल्लिकार्जुनम मन्दिर एवं विश्वनाथ मन्दिर पर पण्डित दिनेश कुमार तिवारी, नारायणलाल मेनारिया, राधेश्याम शर्मा, उॅकारलाल चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चार कर महादेव जी की विधिवत पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष सुरेश चन्द्र झंवर, भोलाराम प्रजापत, दिनेश चतुर्वेदी, नवीन पटवारी, मोनू सलुजा, एडवोकेट राम कुमार शर्मा, शिक्षाविद् अखिलेश श्रीवास्तव, शिवदत्त शर्मा, मनोहरलाल गोखरू, गोविन्दराम राव, कमलाशंकर त्रिपाठी, बहादुर सिंह पंवार, महेश भट्ट, उदित मेनारिया हेमन्त आमेटा, अनिल दशोरा, दिपक शर्मा, घीसुलाल सेन, देवीलाल गुर्जर, भगवानलाल सेन, नाथूलाल गुर्जर, शिवलाल सेन, कालूराम गुर्जर, पिन्टू मीणा, शंकर गुर्जर, हंसराज पुरी, किशन जती, प्रकाश बोर्डे, जीवन कोदली, घनश्याम फुलवानी, रमेश रामचन्दानी, नगजीराम लौहार, गोपाल बुनकर, दिनेश कोदली, श्यामलाल रेगर, केशवराज भाम्बी, सुरेश खटीक सहित बढ़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?