जौहर स्मृति संस्थान की वार्षिक आमसभा 11 को
Annual general meeting of Jauhar Smriti Sansthan on 11th

चितौड़गढ़ जौहर स्मृति संस्थान की वार्षिक आमसभा 2023-24 दिनांक 11 फरवरी रविवार को जौहर भवन पर प्रातः 10.00 बजे अध्यक्ष राव नरेन्द्रसिंह विजयपुर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिसमें चैत्र कृष्णा एकादशी दिनांक 05 अप्रेल 2024 को होने वाले आगामी जौहर श्रंद्धाजंलि समारोह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में तथा इसमें धर्मगुरू व अतिथियों को आमत्रिंत करने हेतु चर्चा होगी। जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत ने बताया कि संस्थान की वार्षिक आमसभाइसके साथ ही महामंत्री द्वारा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर वार्षिक बजट सदन में रखा जाएगा। इस वार्षिक आमसभा में संस्थान के पदाधिकारीगण संरक्षक मण्डल विशेष आमत्रिंत सदस्य, सभी जिलों के उपाध्यक्ष व महिला उपाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सदस्यों सहित सभी आजीवन सदस्य भाग लेगें। संस्थान के आजीवन सदस्य राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मु-कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली कर्नाटक सहित पूरे भारत के कोने-कोने में है। सुदूर माॅरीशियस में भी प्रतिनिधि है जो जौहर मेले में भाग लेते रहें हैं। वार्षिक अधिवेशन के लगभग चार हजार आमंत्रण पत्र देश भर में भेजे जाएगें। हमेशा की तरह वार्षिक आमसभा के पश्चात् संस्थान के पदाधिकारीगण इसकी जानकारी व रिपोर्ट संस्थान की प्रधान संरक्षक महाराणी साहिबा निरूपमा कुमारी जी मेवाड़ व महाराणा साहेब महेन्द्रसिंह जी मेवाड़ को समोर बाग जाकर देगें व आगामी जौहर मेले हेतु चर्चा कर मार्गदर्शन लेगंे। संस्थान के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष शक्तिसिंह मुरलिया, महिला उपाध्यक्ष निर्मला कुवंर राठौड़, संयुक्त मंत्री गजराजसिंह बराड़ा, कोषाध्यक्ष गोवर्धनसिंह भाटी ने सभी आजीवन सदस्य को समय पर वार्षिक आमसभा में भाग लेेने की अपील की।
What's Your Reaction?






