आंजना के पहली बार जयपुर से चित्तौड़ पहुंचने पर अभिनंदन किया जाएगा
Anjana will be felicitated on reaching Chittor from Jaipur for the first time
चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एवं जिले के प्रमुख कांग्रेस जनों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना की तैयारी बैठक रखी जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी की उपस्थिति में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद को लोकसभा प्रत्याशी बनाने पर उदय लाल आंजना के पहली बार जयपुर से चित्तौड़ पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि अंजना को प्रत्याशी बनाने के पश्चात 14 मार्च गुरुवार को प्रथम बार चित्तौड़ पहुंचेंगे जिले के सभी प्रमुख कांग्रेस जन गंगरार टोल पहुंचेंगे जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी एवं राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडवत पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा राजेंद्र सिंह विधूड़ी डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा एवं जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष अग्रिम संगठन प्रकोष्ठ एवं विभाग एवं जिले के प्रमुख कांग्रेस जन रैली के रूप में उन्हें लेकर चित्तौड़ शहर पहुंचेंगे गंगरार टोल 1:30 बजे पहुंचेंगे पुठोली आजोलिया का खेड़ा चंदेरिया कलेक्ट होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय 3:00 बजे पहुंच कर जिले की बैठक को संबोधित करेंगे तत्पश्चात आंजना सांवरिया जी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे उसके बाद निंबाड़ा पेट एरिया पहुंचेंगे तैयारी बैठक में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा डेरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा पीसीसी सचिव रणजीत लोट शहर अध्यक्ष अनिल सोनी विक्रम जाट पूर्व संगठन महासचिव करण सिंह सांखला संपत लाल धाकड़ उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा पुरुषोत्तम जवहर महासचिव गोपाल आंजना कमल गुर्जर रवि सोनी जसवंत आंजना प्रकाश मेवदा गजानंद शर्मा किशोर धाकड़ प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह युसूफ भैया आदि प्रमुख कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कार्यालय उपस्थित रहे एवं तैयारी बैठक में भाग लिया l
What's Your Reaction?