कासोद में सीवरेज प्लांट से हुई गैस रिसाव की आंजना एवं कृपलानी ने ली जानकारी
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगर पालिका के कासोद क्षेत्र में स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से गैस रिसाव की सूचना मिलते पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से जानकारी ली तथा इसके रोकथाम के लिए उचित समाधान के निर्देश दिए
कासोद में सीवरेज प्लांट से हुई गैस रिसाव की आंजना एवं कृपलानी ने ली जानकारी
कासोद गांव स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरिन गैस का रिसाव होने पर मौके पर पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, ग्रामीण जनों से ली घटना की विस्तृत जानकारी।
गैस रिसाव रोकने एवं भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस हेतु व्यापक प्रबंधन करने को लेकर अधिकारियों से की चर्चा।विधायक कृपलानी ने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने के साथ ही यहां इस प्रकार से गैस रिसाव की घटना के क्या कारण रहें इसकी जांच के भी निर्देश दिए।
एसडीएम विकास पंचौली ने बताया कि सभी अधिकारी मौके पर ही हैं, यहां किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई तथा इस गैस रिसाव को रोकने के लिए चंदेरिया स्थित हिंदुस्तान जिंक की विशेषज्ञों की टीम भी शीघ्र ही निम्बाहेड़ा पहुंचने वाली है।
इधर पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी भी स्थित पर नजर बनाए हुए हैं तथा शीघ्र ही निम्बाहेड़ा पहुंचते ही घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचेंगे।
हिंदुस्तान जिंक की टीम मौके पर पहुंची
निम्बाहेड़ा नगर पालिका के कासोद क्षेत्र में स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से गैस रिसाव को रोकने के लिए हिंदुस्तान जिंक से विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। एसडीएम विकास पंचौली ने बताया कि गैस रिसाव के चलते एतिहातन आस पास के क्षेत्र को खाली करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गैस रिसाव के कारण प्रातः से ही मौके पर कार्य कर रहे नगर पालिका के 2-3 कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रारम्भिक जांच के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जिनका स्वास्थ्य ठीक है। एसडीएम ने अफवाहों पर ध्यान नही देने का आग्रह करते हुए कहा है कि प्रशासन पूर्णतः इसे रोकने के लिए प्रयास कर रहा है।
What's Your Reaction?