अनंत चतुर्दशी पर 13 क्विंटल लड्डुओं का लगेगा भोग
अनंत चतुर्दशी पर 1300 क्विंटल लड्डुओं का लगेगा भोग
गणेश विसर्जन में अखिल भारतीय खटीक समाज करेगा 13 क्विंटल लड्डू का वितरण
चित्तौड़गढ़ । अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अखिल भारतीय खटीक समाज द्वारा 13 क्विंटल देशी-घी के लड्डू का वितरण किया जाएगा।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक ने बताया कि मंगलवार 17 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी उत्सव में चल समारोह के दौरान सायं 6 बजे से गोलप्याऊ पर संगठन के द्वारा लड्डू वितरित किये जाएंगे। इस आयोजन को लेकर बसंतीलाल चावला, कालूराम खटीक, भारत सिंह पुरावत, मनीष अग्रवाल, संजय चावला, कमल चावला, देव टहलयानी, सुनील शर्मा, कैलाश चावला, दिलीप बोरीवाल, गौरव त्यागी आदि द्वारा व्यवस्थाएँ की जा रही है।
What's Your Reaction?