आरएलपी से दिया इस्तीफा आनंदी की कांग्रेस में फिर एंट्री होने की उम्मीद

सचिन पायलट से मिले आनंदीराम, आर एल पी से दिया इस्तीफा।
चितौड़गढ़ कपासन से rlp के विधायक प्रत्यासी रहे आनंदिराम खटीक ने जयपुर में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात की एव मुलाकात के बाद उन्होंने rlp के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागोर सांसद हनुमान बेनीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया। जयपुर में पायलट से मुलाकात के समय विधायक मुकेश भाकर, पूर्व विधायक सुशील पारीक व वेदप्रकाश सोलंकी साथ थे। गौरतलब है कि खटीक पूर्व में चित्तौरगढ़ nsui व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे है और पायलट के प्रदेश अध्यक्ष रहते इनको pcc और aicc सदस्य बनाया गया था। साथ ही 2018 में पायलट ने इनको कपासन से कांग्रेस का विधायक का टिकट देकर चुनाव लड़वाया था। लेकिन 2023 में राजस्थान की कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी की वजह से खटीक को कपासन से टिकट नही मिला था। इससे नाराज होकर आनंदिराम ने 2023 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर rlp से चुनाव लड़ा था जिसमे उनको लगभग 30 हजार वोट मिले थे और कांग्रेस प्रत्यासी संकर लाल बेरवा 21 हजार मतो से अर्जुन लाल जीनगर से हार गए थे। अभी हाल ही सम्पन्न हुवे लोकसभा चुनावों में भी आनंदी के कांगेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन स्थानिय खेमे बाजी की बजह से खटीक कांग्रेस में शामिल नही हुए। वैसे आनंदी खटीक शुरू से ही सचिन पायलट खेमे से माने जाते है और अब पायलट से मिलकर rlp से इस्तीफा देना कही न कहीं कांग्रेस में घर वापसी का संकेत दे रहा है।
What's Your Reaction?






