सिलास वाडा, रिजॉइस एली और चार्ल्स गैसोबना विजेता रहे
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में टेक्निकल टुडे क्लब की ओर से एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका केंद्रीय विषय ’क्या तीव्र उत्प्रवास को रोका जाना चाहिए या नहीं‘ था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने तीव्र उत्प्रवास विषय पर रखें अपने तर्क
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में टेक्निकल टुडे क्लब की ओर से एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका केंद्रीय विषय ’क्या तीव्र उत्प्रवास को रोका जाना चाहिए या नहीं‘ था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों में अपने तर्क प्रस्तुत किए। जिसके परिणामस्वरूप दर्शकों ने निर्णायक रूप से मतदान किया। जिसमें 78 प्रतिशत ने इस रुख के पक्ष में मतदान किया कि तेजी से तीव्र उत्प्रवास को रोका नहीं जाना चाहिए, जैसा कि सिलास वाडा, रिजॉइस एली और चार्ल्स गैसोबना आदि प्रतिभागियों ने वकालत की और यहीं प्रतिभागी विजेता रहें। जिनकों पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रतिभागियों ग्रेसवेल मागोम्या, अकामी क्रिस्टोफर, हस्के हनोक ने तीव्र उत्प्रवास को रोके जाने की वकालत की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता स्टूडेंट्स को अपने बौद्धिक कुशलता का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। स्टूडेंट्स विषय के पक्ष और विपक्ष में जो अपने तर्क प्रस्तुत करते है, इससे समस्या के समाधान से संबंधित किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। प्रतियोगिता में एंकर की भूमिका ताहिर इजू समैला ने निभाई। इस मौके पर मिफर्या एनोचसन, जोशुआ इशकु, इनोसेंट क्लेमेंट, आमिर अकबर, गॉडविन याकूबू, मुनीर अहमद मीर, गिदोन अब्बो, नेलोफर इम्तियाज, आकिब मुश्ताक, सदातु छिन्दो, जॉन डेविड मार्शल, जारेड जॉन आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन टुडे क्लब के संयोजक और सहायक प्रोफेसर लोन फैजल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर निरमा शर्मा के सानिध्य में हुआ। प्रतियोगिता के अंत में समापन इंजीनियरिंग संकाय के डीन डॉ. आर. राजासामी और कृषि संकाय के डीन डॉ. वाई. सुदर्शन ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर किया गया
What's Your Reaction?