मेड़ी का अमराणा फुटबॉल टीम राज्य स्तर पर चयन सीकर रवाना
चित्तौडगढ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडी का अमराणा (सामरी) के छात्र-छात्राओं ने दिनांक 10 सितंबर 2023 से 13 सितंबर 2023 तक फुटबॉल प्रतियोगिता रावतभाटा में आयोजित की गई ।
मेड़ी का अमराणा फुटबॉल टीम राज्य स्तर पर चयन होने पर सीकर रवाना
चित्तौडगढ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडी का अमराणा (सामरी) के छात्र-छात्राओं ने दिनांक 10 सितंबर 2023 से 13 सितंबर 2023 तक फुटबॉल प्रतियोगिता रावतभाटा में आयोजित की गई । जिसमें भाग लिया जिससे छात्रा वर्ग में 9 तथा छात्र वर्ग में दो छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। राज्यस्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने दिनांक 5 अक्टूबर 2023 से 7 अक्टूबर 2023 तक शहीद चंदन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्ग चित्तौड़गढ़ में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में भाग लिया। दिनांक 9 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता केशवानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर हेतु आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को टीम रवाना हुई। संस्था प्रधान देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि टीम को रवाना करते हुए सरपंच कुका लाल ,शैतान सिंह, पप्पू लाल, शांतिलाल, राधेश्याम, नेहरू लाल ,राजू लाल डांगी ,सत्यनारायण सुथार सहित ग्राम वासियों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर टीम को रवाना किया।
What's Your Reaction?