सभी कांग्रेस जनों को अनुशासन में रहकर ही कांग्रेस का कार्य करना है आंजना
उदयलाल आंजना ने कहा कि पार्टी के साथ में काम करते करते बहुत लंबा समय हो गया है मेरे ऊपर भी आला कमान हैं सभी कांग्रेस जनों को अनुशासन में रहकर ही कांग्रेस का कार्य करना है क्योंकि देश में जो माहौल चल रहा है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है कांग्रेस में युवाओं की निश्चित ही भागीदारी होनी चाहिए लोकसभा में किसी भी युवा या और कोई भी चुनाव लड़े हम सबको साथ मिलकर उसको लोकसभा चुनाव में जितना है एवं विजय बनाना है और कांग्रेस को मजबूत करनी है।
चित्तौड़गढ़ 2 मार्च जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयर मेन बनने पर प्रथम बार चित्तौड़ पहुंचने पर जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड स्थित पर जिला अध्यक्ष भेरू लाल चौधरी पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडवत व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की उपस्थिति में जिले एवं ब्लॉक पदाधिकारी द्वारा नवनियुक्त प्रदेश चेयर मेन उदयलाल आंजना का स्वागत अभिनंदन किया गया l जिला कांग्रेस महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि इस दौरान विचार गोष्ठी करते हुए उदयलाल आंजना ने कहा कि पार्टी के साथ में काम करते करते बहुत लंबा समय हो गया है मेरे ऊपर भी आला कमान हैं सभी कांग्रेस जनों को अनुशासन में रहकर ही कांग्रेस का कार्य करना है क्योंकि देश में जो माहौल चल रहा है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है कांग्रेस में युवाओं की निश्चित ही भागीदारी होनी चाहिए लोकसभा में किसी भी युवा या और कोई भी चुनाव लड़े हम सबको साथ मिलकर उसको लोकसभा चुनाव में जितना है एवं विजय बनाना है और कांग्रेस को मजबूत करनी है। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि हम शिरस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे बीच मेवाड़ के किसान नेता को अनुशासन समिति का चेयर मेन बनाया है एवं इस मौके पर हम सभी जने आपसे अनुरोध करते हैं कि आप ही अगला लोकसभा चुनाव लड़े क्योंकि आप अनुभवी एवं पूर्व में भी सांसद रहे हुए हैं जिला अध्यक्ष भेरू लाल चौधरी ने कहा कि जिले वह ब्लॉक की ओर से हम आप के लिए प्रस्ताव लेते हैं कि आप ही अगला लोक सभा चुनाव लड़े और पूरे जिले के कांग्रेस जन तन मन धन से आपके साथ हैं और आपको लोकसभा में विजय हासिल कर जिले में कांग्रेस का परचम लहराएंगे एवं चौधरी ने सभी कांग्रेस जनों को धन्यवाद अर्पित किया l विचार गोष्ठी को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा डेरी चेयरमैन बद्री जाट जगपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी विक्रम जाट पूर्व अध्यक्ष रमेश नाथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व संगठन महासचिव करण सिंह सांखला ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में उपसभापति कैलाश पवार सेवादल के मोहनलाल गाडरी हेरिटेज जॉन मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी आजाद पालीवाल विजय चौहान राजदीप सिंह राणावत विजय चौधरी महावीर सिंह देलवास अर्जुन राय का जिला उपाध्यक्ष गोविंद शर्माजिला महासचिव प्रमोद तंवर सरपंच रविराज सिंह रघुवीर सिंह पार्षद दिनेश जायसवाल युसूफ भैया कन्हैयालाल माली शैलेंद्र सिंह शक्तावत टिंकू दमानी देवराज साहू सुमित मीणा मनोज भोजवानी प्रतिनिधि राजू खटीक नरेश धाकड़ सुशील जटिया नितिन वर्मा शंकर सेन शहर प्रवक्ता नवरत्न जीनगर गिरवर सिंह प्रकाश मेहता पृथ्वीराज जाट जसवंत आंजना रवि सोनी मनोज पार्क पिंटू विजय वर्गी शांतिलाल सालवी संजय राव सत्यनारायण सेन गोपाल चावला कन्यालाल मोची महेंद्र राठौर सुनील चौधरी आदि कांग्रेस जनों ने अंजना का स्वागत अभिनंदन किया ।
What's Your Reaction?