एक फंदे पर लटके मिले युवक-युवती
एक फंदे पर लटके मिले युवक-युवती । सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन का है। घटना स्थल के पास में ही कागज और एक मोबाइल जला हुआ मिला है। जो संभवतया: मृतकों का है।
चित्तौडगढ जिले के कपासन थाना क्षेत्र के उच्चनार खुर्द के पास शमशान मार्ग पर एक पेड पर सुवक-युवती के शव फंदे पर एक साथ लटके मिले होने से सनसनी फैल गई है,। जानकारी मिलते ही बडी संख्या में मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए कपासन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची हे प्रथमदष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है लेकिन अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं कर रही है बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पूर्व दोनों ने मौके पर ही अपने मोबाइल भी जला दिए है ऐसा माना जा रहा है कि युवक एवं युवती किसी अन्य क्षेत्र के रहने वाले है पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन का है। घटना स्थल के पास में ही कागज और एक मोबाइल जला हुआ मिला है। जो संभवतया: मृतकों का है।
What's Your Reaction?