यहां पर हुई अनूठी शादी, पहले धनुष तोडा फिर जयमाला डाली
A unique marriage took place here, first the bow was broken and then the garland was garlanded

चित्तौडगढ शहर के निकट इमेजिका रिसोर्ट में गत 31 जनवरी को आयोजित विवाह में जो अनूठापन दिखा वह हमें इस बात की पुष्टि करता है कि अब हमारा देश एवं समाज राम मय हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस युग में जहां चारों और राम मंदिर एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा है वहीं इस विवाह समारोह में जो रिवाज अपनाए गए वह पूरी तरह से भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर अपनाए गए व सभी कार्यक्रम लड्डू गोपाल को अलग सिंहासन पर विराजमान करा मंगल कार्य प्रारंभ किए गये । बीते दिनों हुए इस विवाह की आमजन में चर्चा अब भी है
बीते दिनों शहर के जाने माने सीए एवं समाज सेवी अर्जुन मूंदडा के पुत्र वैभव का विवाह राशि के संग संपन्न हुआ जहां पर देश के जाने माने लोगों ने इसमें शिरकत की, इस विवाह में जहां पर सामान्य वर माला होती है वैसा नहीं हुआ यहां पर पहले वर ने शिव स्वरुप धुनष तोडा फिर राशि के गले में अपनी ओर से जयमाला डाली इस नजारों को देख कर हर कोई अभिभूत हो गया
श्री राम युग स्वयंबर वैदिक मंत्रोचर इत्यादि से स्वयंवर कार्यक्रम व अन्य सभी कार्यक्रम भी भारतीय संस्कृति से किए गए स्वयंवर में निम्बाहेड़ा से कला बावजी पीठ विश्वविद्यालय से 11 पंडित बच्चो के द्वारा मंत्रोचार किया गया
राजमल छीपा ज़िला अध्यक्ष भारतीय सद्भभावना मंच ने बताया कि केंद्रीय कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य (आर एस एस ) एवं संरक्षक भारतीय सद्भभावना मंच देवर्षि श्री इंद्रेश कुमार, माँ कल्पना साध्वी अन्धरूती राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय सद्भभावना मंच द्वारा चित्तौड़गढ़ में सद्भभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए (डा) अर्जुन मूँदडा के पुत्र वैभव के विवाह में दादा के रूप में शरीक हुए व बिंद क़ोथली थामे रखी उन्होंने बिंद कोथली संभालने से लेकर सभी वो रस्में निभाई जो एक परिवार को मुखिया निभाता है, विवाह के बाद उन्होंने नव वरवधु को गृह प्रवेश भी करवाया और अपना आशीर्वाद भी दिया
Vedio dekhe & https://youtu.be/XP0iuWGPeiA
इसी दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों संस्थाओं गणमान्य नागरिकों से भी सद्भभावना चर्चा की गई इसके अतिरिक्त अयोध्या में राम मंदिर में सभी जनों को जत्थे बनाकर पहुँचने का आग्रह किया व वहाँ की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। दूसरे दिन प्रातः मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष आबिद शेख़ के निवास पर मुस्लिम परिवार जनों से भी चर्चा कर संघ कार्यालय में मीटिंग की गई अंत में विवाह परिवार के घर बहू को शुभकामनाएँ देकर देहली के लिए प्रस्थान किया
आयोजन में सहकारिता मंत्री गौतम दक विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, श्री चंद कृपलानी, सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता सूर्यकांत, रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश एवं कई प्रशासनिक अधिकारी रामपाल सोनी पूर्व सभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन राजकुमार कालिया अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संठन महामंत्री प्रदीप लढा आदि ने पहुंचकर नव वर-वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम के दौरान अमित चेचानी ने पुराने गीत एवं दिनेश मेवाड़ी ने हास्य मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया
What's Your Reaction?






