एटीबीएफ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
चित्तौड़गढ़। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन की शाखा आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर किए गए इस रक्तदान शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक निजी वाटिका में में आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी देव शर्मा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि नरेंद्र चोरड़िया और शहर काजी अब्दुल मुस्तफा थे।
एटीबीएफ द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सामाजिक सद्भावना हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन
चित्तौड़गढ़। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन की शाखा आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर किए गए इस रक्तदान शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित एक निजी वाटिका में में आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी देव शर्मा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि नरेंद्र चोरड़िया और शहर काजी अब्दुल मुस्तफा थे। कार्यक्रम का अवलोकन करने के लिए सलीम असरफी, खलील अहमद बरकाती, मुस्तफा अली बोहरा, खोजेया अली, बसीम खान पहुंचे। अध्यक्षता एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने की एवं विशिष्ट अतिथियों में से अर्जुन मूंदड़ा, जुल्फिकार बोहरा, डॉक्टर सुशील मेहता, वर्षा कृपलानी, प्रमोद सिसोदिया, अमानत अली, अरविंद ढीलीवाल, आरीफ आफरीदी, सद्दाम पठान, काजी मियां फाउंडेशन से मुबारिक पठान, आला हजरत ब्लड फाउंडेशन से असफाक असरफी, टीम एटीबीएफ नासिर मंसूरी, शाहनाज शेख, रफीक खान ,मयूर खान, अफजल खान, समीर मंसूरी, सलीम शाह, मोहम्मद टीपू आदि उपस्थित रहें। शिविर का शुभारंभ टीम एटीबीएफ एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कुल 92 रक्तदाताओं ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रक्तदान के पश्चात् रक्तदाताओं के लिए मिठाई एवं अल्पाहार की सराहनीय व्यवस्था रही।
शिविर में रक्तदाताओं के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिस पर सभी रक्तदाताओं ने अपने-अपने ब्लड ग्रुप के चिन्ह के साथ अपनी सेल्फियां खिंचकर हर्ष जाहिर किया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का लाइव डोनेशन का फोटो एक कप पर प्रिंट करवा कर रक्तदाताओं को हाथों-हाथ प्रशस्ति पत्र के साथ भेंट किया गया जिसने रक्तदाताओं में हर्ष एवं उत्साह बनाये रखा। रक्तदान शिविर कार्यक्रम सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला उसके बाद आये कुछ रक्तदाताओं को ब्लड बैंक भेजकर रक्तदान करवाया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही जिसने रक्तदाताओ मे उत्साह बनाये रखा। महिला टीम में वर्षा कृपलानी, पूर्णिमा मेहता,अनामिका चौहान, तारा पारीक का विशेष योगदान रहा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस त्योहार पर एटीबीएफ द्वारा रक्तदान करवा कर सम्पूर्ण मानवता को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया है। निंबाहेड़ा से महिला जिला अध्यक्ष वर्षा कृपलानी सद्दाम पठान के साथ 15 रक्तदाताओं ने पहुंचकर शिविर मे रक्तदान किया। कपासन से सैयद अख्तर बुखारी मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने भी शिविर मे पहुंचकर रक्तदान किया जो मुस्लिम समाज के लिए रक्तदाता के लिए उत्साह और प्रेरणा का प्रतीक था। सांवलियाजी चिकित्सालय से पहुंचीं रक्त संग्रहण टीम का रहा विशेष योगदान। रक्तदाता की रक्तदान से पूर्व रक्त की जांच कर रक्तदान करवाकर रक्त संग्रहण करने वाली सांवलियाजी चिकित्सालय से शिविर में मौजूद टीम में प्रमुख विशेषज्ञ (पैथोलॉजी) डाॅक्टर अनिल सैनी के निर्देशन में वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन लीला शंकर, लेब सहायक शहजाद हुसैन, जीएनएम महेश अग्रवाल, महेश चौधरी वाहन चालक कमलेश बैरवा का रक्त संग्रहण कर शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
What's Your Reaction?