मादक पदार्थ तस्करी में तीन साल से फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार
तीन साल पहले अल्टो कार से 15 किलो डोडाचूरा व 2 किलो अफिम की जब्ती के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अफीम उपलब्ध कराने वाले फरार आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। एमपी के निवासी आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपये के ईनाम के साथ टॉप 10 अपराधी में भी चयनित था।
मादक पदार्थ तस्करी में तीन साल से फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार
तस्करों को दो किलो अफीम उपलब्ध कराई थी
चित्तौड़गढ़, तीन साल पहले अल्टो कार से 15 किलो डोडाचूरा व 2 किलो अफिम की जब्ती के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अफीम उपलब्ध कराने वाले फरार आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। एमपी के निवासी आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपये के ईनाम के साथ टॉप 10 अपराधी में भी चयनित था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व 3 मार्च को कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान जलिया चैक पोस्ट पर एक अल्टो कार से 15 किलो डोडाचूरा व 2 किलो अफिम जब्त कर मौके से आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के वाईडीआर नगर मन्दसौर निवासी मुमताज पुत्र जमाल खा मोमीन को गिरफतार किया था। मामले में गिरफ्तार आरोपी को अफिम उपलब्ध करने वाले वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के हाथीबोलिया थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर निवासी गोवर्धन पुत्र हीरालाल डांगी फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 5000/-रूपये का ईनाम जारी किया था।
वांछित आरोपी गोवर्धन डांगी को गिरफतार करने हेतु एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीप्रसाद राव के निर्देशन व थानाधिकारी निम्बाहेडा कोतवाली रामसुमेर पु.नि. के नेतृत्व मे आरोपी की तलाश हेतु एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि. राकेश, कानि. रणजीत, जगदीश, देवेन्द्र, राकेश व वीरेन्द्र की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा फरार चल रहे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के हाथीबोलिया थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर निवासी 36 वर्षीय गोवर्धन लाल डांगी पुत्र हीरालाल डांगी की तलाश लगातार मन्दसौर नीमच नाहरगढ की तरफ की जा रही थी। इसी दौरान ए.एस.आई सूरज कुमार को सूचना मिली कि गोवर्धन लाल डांगी गांव हाथीबोलिया से नाहरगढ की तरफ जा रहा है। जिस पर आरोपी को डिटेन कर गिरफतार किया गया।
आरोपी गोर्वधन लाल गिरफतारी से बचने के लिये गांव से बाहर खेत कुए पर रहता और किसी भी प्रकार का मोबाईल व अन्य डिवाइस का उपयोग नही करता। जिसकी गिरफतारी हेतु निम्बाहेडा पुलिस ने काफि दिनो से उसके रहने के ठिकानो पर रैकी कर मुखबीर मामुर कर गिरफतारी के प्रयास किये।
What's Your Reaction?