आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल, 6 बकरियों की मौत
चित्तौडगढसमीपवर्ती सोनगर पंचायत के दुवावा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए। वहीं 6 बकरियों की मौत हो गई। बता दें कि दुवावा निवासी मांगीलाल माली अपने परिवार के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। उसी दौरान बारिश आ गई तो सभी पेड़ के नीचे आकर बैठ गए। अचानक वहां आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वहां बैठी 6 बकरियों की मौत हो गई और मांगीलाल माली, पत्नी, पुत्र व पुत्री घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए बस्सी लाया गया, जहां 2 की हालत गंभीर होने पर चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। चित्तौड़ हॉस्पिटल में रणजीत सिंह भाटी सी पी नामधरानी जगदीश भांड कालू व्यास जगदीश सिसोदिया छोटू धाकड सहित दुवावा के ग्रामीण जन पहुँचे।
चित्तौडगढसमीपवर्ती सोनगर पंचायत के दुवावा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए। वहीं 6 बकरियों की मौत हो गई। बता दें कि दुवावा निवासी मांगीलाल माली अपने परिवार के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। उसी दौरान बारिश आ गई तो सभी पेड़ के नीचे आकर बैठ गए। अचानक वहां आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वहां बैठी 6 बकरियों की मौत हो गई और मांगीलाल माली, पत्नी, पुत्र व पुत्री घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए बस्सी लाया गया, जहां 2 की हालत गंभीर होने पर चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। चित्तौड़ हॉस्पिटल में रणजीत सिंह भाटी सी पी नामधरानी जगदीश भांड कालू व्यास जगदीश सिसोदिया छोटू धाकड सहित दुवावा के ग्रामीण जन पहुँचे।
विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के गांव दुवावा में आकाशीय बिजली से आहत हुए घायलों को मुआवजा दिलाने हेतु विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश।गांव दुवावा में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों के हताहत होने की सूचना मिलने पर विधायक आक्या ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों के तवरीत ईलाज की व्यवस्था करते हुए मौके पर ही तहसीलदार बस्सी व संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर को उन्हें मौके पर पहुंच घायलों के उचित ईलाज व मृत पशुधन का उचित मुआवजा दिला राहत दिलाने के दिशानिर्देश दिये। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों को विधायक आक्या ने सरकार से भी मृत पशुधन का मुआवजा दिलाने की बात कही।
What's Your Reaction?