40 फीट मखमली चादर बड़ी श्रद्धा के साथ बारगाह गरीब नवाज में पेश की
40 feet velvet sheet presented with great reverence in Bargah Garib Nawaz
चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार की जानिब से हुजूर गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह के 812वे उर्स के मुबारक मौके पर 40 फीट मखमली चादर बड़ी श्रद्धा के साथ बारगाह गरीब नवाज में पेश की गई
इस अवसर पर दिल्ली से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर इमरान चौधरी,फैज मोहम्मद, इरफान सहित सभी प्रांतो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इंद्रेश कुमार की तरफ से चादर शरीफ लेकर अजमेर पहुंचे इस प्रतिनिधि मंडल का स्वागत राजस्थान प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय संयोजक हाजी सैयद अबू बकर नकवी,रेशमा हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष आबिद शेख, प्रदेश सह संयोजक इरशाद चैन वाला, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद शेर खान निंबाहेड़ा, आजाद भाई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ख्वाजा साहब के उर्स के शुभ अवसर पर डॉक्टर इंद्रेश कुमार द्वारा शुभ संदेश भेजा गया जिसमें कहा गया कि बारगाह गरीब नवाज, जो अमन,चैन,भाईचारा, एकता, समानता का केंद्र है ख्वाजा साहब के दिए गए पैगाम को हम अपने जीवन में आत्मसात करें जिससे हमारा देश दंगा मुक्त, भय मुक्त, गरीबी मुक्त, प्रदूषण मुक्त हो और हमारा देश तरक्की और खुशहाली की ओर अग्रसर हो।हम सब मिलकर हमारे वतन को विश्व गुरु बनाने एवं अखण्ड भारत बनाने की शपथ ले इंद्रेश कुमार ने ख्वाजा साहब के 812वे उर्स की तमाम देशवासियों को बधाई दी।
What's Your Reaction?