श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुआ 200 यूनिट रक्तदान
200 units of blood donation took place on the occasion of consecration of Shri Ram Janmabhoomi Templ
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुआ 200 यूनिट रक्तदान
पूरे भारत देश मे श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमित वर्तमान में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं लेकिन जिले में भगवान श्रीराम को समर्पित एक अनूठा कार्यक्रम भगवान श्रीराम को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
श्रीराम समूह मेलाना व कनेरा घाटा क्षेत्रवासी एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के सहयोग से बीर सराय मेलाना में श्रीराम मंदिर जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रीराम जी की आरती के साथ समस्त क्षेत्रवासी मेलाना व कनेरा एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के रक्तवीरों की उपस्थिति में हुआ रक्तदान शिविर में लगभग 80 युवाओं ने पहली बार एवं एक दर्जन से अधिक युवाओं ने 20 से अधिक बार रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया
महिला रक्तवीरांगना उर्मिला धाकड़ , चंदा बैरागी, माया धाकड़ कनेरा ने भी रक्तदान कर सराहनीय कार्य कर पुरुष समाज को अनूठा सन्देश दियादिव्यांग रक्तवीर कैलाश धाकड़ मेलाना व श्याम लाल धाकड़ बाँगेड़ा घाटा ने भी रक्तदान किया । शिविर में सभी रक्तवीरों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी ।
रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तवीर को श्रीराम समूह मेलाना व टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों ने हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजन करने का संकल्प लिया ताकि जरूरतमंद मरीज़ों को खून की तलाश में भटकना नही पड़े।
कई नेगेटिव ब्लड ग्रुप के रक्तवीरों ने आपातकालीन स्थिति में रक्तदान किया । दिन भर कड़ाके की ठण्ड में युवाओं ने उत्साह दिखाकर शिविर में कुल 200 यूनिट रक्तदान सम्पन्न कराया। रक्तदान संग्रहण जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया । कार्यकम के अंत मे दिन भर सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं को उपरना पहनाकर सम्मानित किया ।
What's Your Reaction?