केंद्रीय विद्यालय के 2 छात्र का नेशनल वॉलीबाल बेहतर प्रदर्शन
2 students of Central School performed better in National Volleyball

चित्तौडगढ केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय), नई दिल्ली द्वारा आयोजित 52 के. वि. सं. राष्ट्रीय खेलकूद
प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ के कुणाल जीनगर एवं चयन चंदेल ने राजस्थान टीम में भाग लिया। कुणाल जीनगर एवं चंदेल खटीक एवं चयन चंदेल ने नई दिल्ली मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम में नॉक आउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 3 मैच मेजबान दिल्ली कोलकात्ता जम्मू से जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया केन्द्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में देशभर के 25 राज्य की टीमों ने भाग लिया जिसमे मेजबान दिल्ली की टीम को नॉक आउट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने पहले ही मैच में हराकर बाहर कर दिया दूसरे मैच में कोलकाता को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जम्मू की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहा राजस्थान की टीम को क्वार्टर फाइनल में पटना से शिकस्त मिली राजस्थान की टीम ने 5 दिवसीय टूर्नामेंट 13 से 17 को नई दिल्ली में शामिल होने से पहले झुंझनू के इंद्रपुरा में 6 दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया चितौड़गढ़ से पहली बार केंद्रीय विद्यालय के 2 छात्र का नेशनल वॉलीबाल के लिए चयन हुआ था।
What's Your Reaction?






