चित्तौड़गढ़ विक्टर राउण्ड टेबल संस्था द्वारा 1050 पौधे उपलब्ध कराये गए
चित्तौड़गढ़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 द्वारा ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के राजकीय विद्यालयों के लिए 1050 पौधे उपलब्ध करायें। मिडिया प्रभारी ऋषि राज ईनाणी ने बताया की सीवीआरटी 361 द्वारा चित्तौड़गढ़ राज्य सरकार की भावना के अनुरूप अमृत महोत्सव पर्यावरण 2024 के तहत चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक राजकीय विद्यालयों के लिए 1050 पौधे उपलब्ध करायें।
चित्तौड़गढ़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 द्वारा ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के राजकीय विद्यालयों के लिए 1050 पौधे उपलब्ध करायें। मिडिया प्रभारी ऋषि राज ईनाणी ने बताया की सीवीआरटी 361 द्वारा चित्तौड़गढ़ राज्य सरकार की भावना के अनुरूप अमृत महोत्सव पर्यावरण 2024 के तहत चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक राजकीय विद्यालयों के लिए 1050 पौधे उपलब्ध करायें।
पौधा वितरण का शुभारम्भ प्रथम दिवस के अतिथि सांसद सीपी जोशी के सानिध्य में वाकपीठ के अन्तर्गत किया गया। पौधों के सुरक्षित व व्यवस्थित वितरण, विद्यालय तक पहुंच हेतु 150 केरी बेग में 7-7 पौधों के रखकर वितरित किया गया जिससे की प्रत्येक विद्यालय में इनका रोपण कराया जा सकें। इस अवसर पर सीवीआरटी 361 के अध्यक्ष दीपक पगारिया ने माननीय सांसद को संस्था की गतिविधियों से परिचित कराया।
इसी प्रकार वाकपीठ के दूसरे दिवस पर सीवीआरटी 361 द्वारा प्रत्येक संस्था प्रधान को कॉफी मग सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। दोनो दिवस पर सहयोग प्रदान के हेतु वाकपीठ समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, सचिव किशन लाल सालवी, रविन्द्र कुमार बैरवा, सुरेश कुमार खोईवाल सहकोषाध्यक्ष, आयोजक विद्यालय राउप्रावि भीमपुरिया के संस्था प्रधान गणेश नारायण माली एवं समावेशी शिक्षा के संदर्भ व्यक्ति हेमेन्द्र कुमार सोनी आदि ने सभी सहयोगकर्ता का सम्मान व आभार व्यक्त किया साथ ही संस्था से आशा व्यक्त की है कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार से राजकीय विद्यालयों को सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी दीपक पगारिया चेयरमैन, पूर्व अध्यक्ष रौनक जैन, सचिव ऋषभ सिसोदिया, वैभव मालीवाल, शिवानी जैन, कृष्णा ईनाणी, अंकित झंवर, वैभव जैन, प्रतीक सिसोदिया आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?