आराधना होटल में अभय कंडारा की संदिग्ध मौत के मामले मे पांच महिलाओं सहित 09 गिरफतार
09 arrested including five women in case of suspicious death of Abhay Kandara in Aradhana Hotel
चित्तौड़गढ़, । गत दिनों शहर की आराधना होटल में हुई उदयपुर के अभय कंडारा की संदिग्ध मौत के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने पांच महिलाओं सहित कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 31 मई को ऋषिनगर सेक्टर नं. 03 हिरणमगरी जिला उदयपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र छगनलाल कण्डारा ने सदर थाना पर दी रिपोर्ट में बताया कि 28 मई को उसका पुत्र अभय कंडारा अपने दोस्त गौरव चांवरिया, विरेन्द्रसिंह चौहान एवं मौनु चावरिया से मिलने के लिये चित्तौडगढ़ आया था। जो आराधना होटल चित्तौडगढ़ में रुके थे। रात्रि करीब 2.30 ए.एम. पर होटल के अन्य कमरे में कुछ महिलाए एवं पुरुष ठेहरे थे। जिनसे अभय की कहा सुनी होने से उन महीला एवं पुरुषों ने उसके पुत्र अभय उर्फ चिन्टु के साथ मारपीट जिससे अभय उर्फ चिन्टु होटल के पिछे गिर गया था। अभय उर्फ चिन्दु की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई थी।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुवे मृतक के साथ मारपीट करने वालों को शिघ्र गिरफतार करने के निर्देश दिए गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी बंशीलाल चणिया पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल चितौडगढ द्वारा अभय उर्फ चिन्टू के साथ में मारपीट करने वाले पांच महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफतार कर न्यायालय आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये हैं।
गिरफतार आरोपी-
01 सोरभ चावला पिता केसरीमल जाति खटीक उम्र 25 साल निवासी गांधीनगर सेक्टर नम्बर 02 रामकुई के पास चितौडगढ़ थाना कोतवाली चितौडगढ़ जिला चितौडगढ
02 वर्षा खटीक पति पंकज वर्तमान पती सोरभ खटीक उम्र 26 साल निवासी गांधीनगर सेक्टर नम्बर 02 रामकुई के पास चितौडगढ़ थाना कोतवाली चितौडगढ़ जिला चितौडगढ
03. फिलोमीना एंथोनी पति माइकल एंथोनी जाति किश्चयन उम्र 30 साल निवासी म.न. 40 अक्षय नगर चाणक्यपुरी के पास थाना नानाखेडा जिला उज्जैन (एम.पी.)
04. माईकल एंथोनी पिता जोसफ एंथोनी जाति किश्चयन उम्र 35 साल निवासी म. न. 40 अक्षय नगर चाणक्यपुरी के पास थाना नानाखेडा जिला उज्जैन (एम.पी.)
5. विकी पॉल पिता पीटर पॉल जाति किश्चयन उम्र 27 साल निवासी म.न. 157 बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच (एम.पी.)
6. महिमा पाल पत्नी विकी पॉल जाति किश्चयन उम्र 24 साल निवासी म.न. 157 बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच (एम.पी.)
7 अर्चना पाल पत्नी पीटर पाल जाति किश्चयन उम्र 43 साल निवासी म.न. 114 सेन्ट थोमस स्कुल के पिछे मक्सी रोड पवासा थाना पावासा जिला उज्जैन (एम.पी.)
8. टोनी जोन पिता विकटर जोन जाति किश्चयन उम्र 39 साल निवासी म.न. 157 बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच (एम.पी.)
9 सुनिता जोन पत्नी टोनी जोन जाति किश्चयन उम्र 33 साल निवासी म.न. 157 बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच (एम.पी.)
What's Your Reaction?